आज का राशिफल, 08 अप्रैल रविवार: जानिए, किस राशि वाले लोग आज रहें शत्रुओं से सावधान
वृश्चिक (Scorpio) राशि- आज समय आपके लिए अनुकूल है. संघर्ष के बाद बन सकते हैं. भाषा का ध्यान रखें. मित्रों को खूब जल पिलाएं इससे आपको लाभ होगा.
वृष (Taurus) राशि- आज सेहत के लिए दिन कमजोर है. माता- पिता की ओर से कोई समस्या हो सकती है. गृहस्थी का ख्याल रखें. सेहतमंद रहने के लिए अर्गला स्त्रोत का पाठ करें.
तुला (Libra) राशि- आज आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है. आपके बोलने से नुकसान हो सकता है. वाहन चलाते वक्त ध्यान दें. यात्रा में छोटे बच्चों का ख्याल रखें. परेशानियों से बचने के लिए चावल का दान करें.
सिंह (Leo) राशि- आज वक्त आपके अनुकूल है. रुके हुए काम को पूरा करने की कोशिश करें. अटकी हुई चीज मिल सकती है. पेट और पीठ का ख्याल रखें. प्रेम संबंधों को संभालकर रखें. सूर्य को जल दें. दिन का अनुकूल बनाने के लिए आटे का दान करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आप जल्दबाजी में फैसले ना लें. धीरे- धीरे आगे बढ़ें. अपना राज किसी के साथ शेयर ना करें. आज प्रमोशन की बात ना करें. नुकसान से बचने के लिए दूर्वा गणपति जी को अर्पित करें.
मेष (Aries) राशि- आज आपका दिन अच्छा है. आगे बढ़ने की कोशिश करें. आज आपको किसी का सहयोग मिल सकता है. वाहन का ख्याल रखें. आज आप बड़ा फैसला ना लें. दिन को बेहतर बनाने के लिए दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.
मीन (Pisces) राशि- आज नया करने का समय है. दोपहर के बाद का समय अच्छा है. घर के बुजुर्ग और बच्चों का ख्याल रखें. सफेद रंग का धागा दाहिनी कलाई में बांधें. नए कामों को पूरा करने के लिए नारायण नमो नम: का जप करें.
मकर (Capricorn) राशि- आज समय अच्छा है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. पैरों का ध्यान रखें. उड़द की दाल दान करें काम जल्दी पूरे होंगे.
कुंभ (Aquarius) राशि- आज आपको अच्छे अवसर मिलेंगे. आज की पढ़ाई का लाभ मिलेगा. धैर्य रखें. गरीब को चप्पल का दान करें आपको लाभ होगा.
कर्क (Cancer) राशि- आज आपके शत्रु परास्त होंगे. अपने मन को शांत रखें. संतुलित भोजन करें. वजन उठाने से बचें. वाहन ध्यान से चलाएं. शत्रुओं से बचने के लिए ऊं नम: शिवाय का जप करें.
कन्या (Virgo) राशि- आज दिन बहुत अच्छा है. आप जमकर काम करें. माता और मित्र की सेहत का ध्यान रखें. माता-पिता को ठीक रखने के लिए गं गणपताये नम: का जप करें.
आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज किन राशि वाले लोगों को शत्रुओं से खतरा है. साथ ही ये भी जानिए, आपका आज का दिन कैसा रहेगा. आज रविवार है तो किन लोगों का दिन सुकुन से बितेगा और किन पर मंडराएगा शत्रुओं का खौफ.
धनु (Sagittarius) राशि- आज आपका दिन अच्छा नहीं है. धन को सोच समझकर खर्च करें. वाहन ध्यान से चलाएं. रिश्तों का ख्याल रखें. आलू का दान करें दिन बेहतर होगा.