आज का राशिफल, 06 अप्रैल शुक्रवार: इस राशि वाले लोग आज रखें खास सावधानी
वृष (Taurus) राशि- आज आपके शत्रु शांत होंगे लेकिन आपका पेट खराब हो सकता है. हल्का भोजन करें. आज आप किसी को धन उधार ना दें और ना ही कोई मंगल काम अकेले ना करें. पेट को स्वस्थ रखने के लिए उड़द की दाल का दान करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आज समय आपके अनुकूल है. कठिनाईयों के बाद काम बनेंगे लेकिन आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. अपने धन को बचाकर रखें. कठिनाईयों को कम करने के लिए आटे का दान करें.
मेष (Aries) राशि- आपका आज दिन अच्छा है लेकिन भाग्यपक्ष कमजोर है. आप चिंता ना करें आपके सभी काम बनेंगे. बस आप इंफेक्शन और ठंड से बचें. साथ ही आपने रिश्तों का ख्याल रखें. भाग्य पक्ष को मजबूत बनाने के लिए दही का दान करें.
मीन (Pisces) राशि- आज समय ठीक है. आज के काम का लाभ होगा. आज की पढ़ाई लाभ देगी. वाहन ध्यान से चलाएं. करंट से सतर्क रहें. दिन को बेहतर बनाने के लिए उड़द की दाल का दान करें.
मकर (Capricorn) राशि- आज समय अच्छा है. व्यवहार से नुकसान हो सकता है. किसी पर बिना वजह शक ना करें. जल्दबाजी में बड़े फैसले ना लें. अपने व्यव्हार को ठीक रखने के लिए कुत्तों को भोजन दें.
कुंभ (Aquarius) राशि- आज धन के लिए दिन कमजोर है. सावधानी से धन खर्च करें. सोच समझकर बोलें. दांत और मुंह का ख्याल रखें. धन लाभ के लिए गं गणपताये नम: मंत्र का जप करें.
कर्क (Cancer) राशि- आज आपका वक्त ठीक है. आपको आज आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. लेकिन आप क्रोध ना करें. गुस्से को नियंत्रित करने के लिए गोमाता की सेवा करें.
कई बार लोगों की जरा सी लापरवाही उनका बडा नुकसान करवा देती है तो कई बार बड़ी दुर्घटना हो जाती है. लेकिन आज आपको थोड़ा सा सावधान रहने की जरुरत है. गुरूजी पवन सिन्हा आज का राशिफल में बता रहे हैं किन राशि वालों को आज खासतौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही ये भी जानिए, आज किन राशि वालों की किस्मत चमकेगी.
धनु (Sagittarius) राशि- आज आप संभलकर चलें. वाहन ध्यान से चलाएं और सावधानी से बोलें. सिर और गले का ख्याल रखें. रक्त की परेशानी है तो परहेज करें. धन का लेनदेन सावधानी से करें. दुर्घटना से बचने के लिए शिवजी को नारियल अर्पित करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें.