PHOTOS: स्विमिंग पूल के पास चलने की प्रैक्टिस करते नजर आए तैमूर अली खान
आज का दिन सिर्फ सैफ अली खान के लिए ही नहीं बल्कि तैमूर अली खान के लिए भी उतना ही अहम था. हालांकि अब सब ठीक है और कोर्ट से बरी होकर सैफ अपने लाडले के पास पहुंच भी गए हैं.
आज काला हिरण शिकार मामले में जब कोर्ट ने सैफ अली खान को बरी किया तो सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स आए कि तैमूर उनके लिए लकी हैं इसलिए कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.( सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
तैमूर अपनी नैनी के साथ चलने की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वो दुनियादारी की फिक्र छो़ड़ अपनी मस्ती में नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीरें आज की हैं जहां तैमूर पूल के पास चलने की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि तैमूर को पूरी तरह चलना नहीं आया है और उनके पैर लड़खड़ाते हैं.
अब भला मासूम तैमूर को क्या पता कि उनके पिता को आज कितनी बड़ी राहत मिली है. वो तो अपनी ही दुनिया में मस्त थे.