नई दिल्लीः जीवों से भरे इस संसार में मनुष्यों ने अपने जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए कई नियम कानून बनाए हैं. वहीं जगंल में रहने वाले जीवों को बीच कोई नियम कानून काम नहीं करता. जंगल में श्रेष्ठता का ही नियम चलता है, मतलब की ताकतवर ही जीता है. जंगल के पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) में हमेशा ही कमजोर का शिकार हो जाता है.
थाईलैंड के एक चिड़ियाघर से हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसमें एक हिरण को अजगर के फंदे में फंसा हुआ देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को कुछ समय बाद हिरण की मदद करते देखा जा सकता है. जिसकी मदद मिलने पर हिरण की जान बच जाती है और अजगर, हिरण को छोड़कर जंगल में भाग जााता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ड्यूसिट ज़ू के सहायक निर्देशक द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इसे अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही इसे 17 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
वीडियो के सामने के बाद अजगर से हिरण को बचाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का मानना है कि समाज में मानवता अभी भी जिंदा है. कुछ को कहना है कि उस व्यक्ति द्वारा उठाया कदम सराहनीय था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था. जंगल के बीच उनके इकोसिस्टम से छेड़छाड़ करना सही नहीं था.