दुनियाभर के सभी देशों में नागरिकता पाने के लिए अपने नियम होते हैं. अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कई देशों में नागरिकता पाने के लिए काफी सख्त नियम और पैसे खर्च करने होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनियाभर में कई ऐसे देश भी हैं, जो अपने यहां नागरिकता मुफ्त में देते हैं और इसके साथ पैसे भी देते हैं. आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं. 

अमेरिका की नागरिकता?

दुनियाभर में अमेरिका में नागरिकता पाना सबसे मुश्किल माना जाता है. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमीरों के लिए अमेरिका के रास्ते खोल दिए हैं. दरअसल ट्रंप ने 'ट्रंप गोल्ड कार्ड' जारी किया है, जिसके जरिए कोई भी नागरिक 50 लाख डॉलर यानी 43 करोड़ रुपये देकर अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकता है. हालांकि ये कोई पहली बार अमेरिका में नहीं हो रहा है. अमेरिका में  पहले भी पैसे देकर नागरिकता खरीदने का सिस्टम था, जिसे EB-5 वीजा कहा जाता है. पहले कम से कम 10 लाख डॉलर देकर नागरिकता मिलती थी. लेकिन अब गोल्ड कार्ड के आने के बाद सरकार इसे खत्म कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्ड कार्ड का प्लान अप्रैल से शुरू होगा.

इन देशों में फ्री में मिलती है नागरिकता

टुल्सा, ओक्लाहोमा में नागरिकों को फ्री में नागरिकता मिल सकती है. क्योंकि टुल्सा सिटी रिमोट वर्कर्स की तलाश कर रहा है. इतना ही नहीं अपनी कम्यूनिटी में शामिल होने के लिए 10 हजार डॉलर यानी 8 लाख रुपये भी दे रहा है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है, जिसके मुताबिक उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए. इसके अलावा ओक्लहोमा से बाहर आपके पास फुल टाइम जॉब या कोई बिजनेस होना चाहिए. वहीं यूएस में काम करने के योग्यता होनी चाहिए. 

 स्विट्जरलैंड के अल्बानिया शहर लोगों को अपने यहां बसने के लिए बुला रहा है. इतना ही नहीं यहां बसने वाले नौजवानों को 20 हजार फ़्रैंक यानी 20 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा  बच्चों को 10 हजार फ्रैंक यानी 8 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन यहां भी रहने के लिए शर्त है. शर्त के मुताबिक आपको यहां 10 सालों के रहना है. 

ग्रीस के एंटीकथेरा में रहने वालों की संख्या सिर्फ 20 है. जिस कारण यहां दूसरे देशों से लोगों को रहने के लिए बुलाया जा रहा है. इसके अलावा यहां बसने वाले लोगों को शुरुआती तीन सीलों तक जमीन, घर, और मंथली स्टाइपेंड के तौर पर 565 डॉलर लगभग 45 हजार रुपए दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से रूस के लिए चलेगी ट्रेन, जानें भारत से किन देशों तक जाती है रेलगाड़ी