21वीं सदी के युद्ध अब सिर्फ जमीन या समंदर तक सीमित नहीं हैं. आसमान में उड़ते ड्रोन अब युद्ध नीति की रीढ़ बन चुके हैं. ये न सिर्फ जासूसी करते हैं बल्कि दुश्मन को हजारों फीट की ऊंचाई से निशाना बनाकर खामोशी से खत्म भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक और घातक ड्रोन के बारे में, जिनसे दुश्मन भी थर-थर कांपते हैं.
MQ-9 Reaper की ताकतइस लिस्ट में पहला नाम MQ-9 Reaper का आता है, यह सटीक मिसाइल और लेजर गाइडेड बमों से लैस होता है और रीयल-टाइम निगरानी और टारगेटिंग के लिए जाना जाता है. अमेरिका द्वारा आतंक विरोधी अभियानों में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया है, इसका उदाहरण अफगानिस्तान में देखने को मिलता है जहां कई हाई-प्रोफाइल टारगेट इसी ड्रोन से खत्म किए गए थे.
Bayraktar TB2 दूसरे नंबर पर तुर्किये का Bayraktar TB2 आता है जो सस्ता, प्रभावी और युद्ध क्षेत्र में तुरंत परिणाम देने वाला है, इस ड्रोन ने दुनिया का ध्यान तब खींचा जब इसका इस्तेमाल यूक्रेन-रूस युद्ध में किया गया. यह ड्रोन बेहद सटीक हमले करने में सक्षम है और सस्ता भी है, जिससे कई देश इसे खरीद रहे हैं. इसकी लो-ऑब्जरवेबिलिटी और स्वायत्त क्षमता इसे दुश्मन के लिए खतरनाक बनाती है
CH-5 Rainbow तीसरे नंबर पर CH-5 Rainbow (China) आता है. CH-5 ड्रोन, अमेरिकी Reaper ड्रोन के मुकाबले में बनाया गया है. इसकी स्ट्राइक रेंज और निगरानी क्षमता चीन को पश्चिमी देशों के बराबर खड़ा करती हैय चीन इसे एक्सपोर्ट भी कर रहा है और यह कई देशों की मिलिट्री में शामिल हो चुका है.
Heron TP Droneचौथे नंबर पर Heron TP (Israel) आता है. Heron TP का इस्तेमाल भारतीय सेना भी कर रही है. यह एक स्ट्रैटजिक ड्रोन है, जो सैकड़ों किलोमीटर दूर तक जाकर दुश्मन की लोकेशन और हरकतों पर नजर रख सकता है. यह सटीक टारगेटिंग के लिए मिसाइल गाइडेंस सिस्टम से भी लैस है.
RQ-4 Global Hawk पांचवे नंबर पर RQ-4 Global Hawk (USA) का नाम आता है. यह ड्रोन किसी हथियार से लैस नहीं होता, लेकिन इसका मकसद है इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही (ISR)। इसकी रियल टाइम डेटा ट्रांसमिशन क्षमता, 3,000 किमी से अधिक दूरी तक निगरानी करने की ताकत इसे दुनिया का सबसे एडवांस्ड निगरानी ड्रोन बनाती है.
इसे भी पढ़ें- वो तानाशाह जिससे अमेरिकी भी खाते थे खौफ, इसे खत्म करने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश को भी लेनी पड़ी थी दूसरे देश की मदद