आज के वक्त में शहरों की आबादी बढ़ती जा रही है और यही वजह है कि यहां पर कई जगहें तो ऐसी हैं जो कि रहने के लायक ही नहीं हैं. भले ही लोग तमाम सुख-सुविधाओं की वजह से शहरों का रुख करते हैं. दिल्ली-मुंबई जैसे शहर लोगों से खचाखच भरे हुए हैं. भले ही इसके फायदे हैं, लेकिन नुकसान भी कम नहीं हैं. हाल ही में ग्लोबल लिविबिलटी इंडेक्स 2025 की एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में सबसे रहने योग्य और न रहने योग्य शहरों की लिस्ट जारी हुई है. चलिए देखें. 

किस आधार पर तैयार हुई रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में दुनिया में सबसे बेकार शहरों की लिस्ट का खुलासा हुआ है, जिसमें से टॉप 5 में पाकिस्तान के कराची शहर का नाम है. पाकिस्तान भले ही कराची की तारीफें करते थकता नहीं है, लेकिन वो शहर रहने लायक ही नहीं है. थिंक टैंक ने 2025 के लिए दुनिया भर के 173 शहरों को स्थिरता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण के आधार पर रैंकिंग दी है. इस लिस्ट में पाकिस्तान फेल हो गया है और उसका कराची शहर रहने योग्य ही नहीं है. 

दुनिया के योग्य शहर

इस रिपोर्ट में साल 2025 में पश्चिमी यूरोपीय शहरों के हावी होने की बात कही गई है. वहीं दूसरे नंबर पर एशिया का पैसिफिक इलाका है. इस लिस्ट में सबसे योग्य शहरों की बात करें तो डेनमार्क की राजधानी कोपेहेनगन शहर दुनिया के सबसे योग्य शहरों में पहले नंबर पर शामिल है. इसके बाद वियना (ऑस्ट्रिया), ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), जेनेवा (स्विट्जरलैंड), सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), ओसाका (जापान), ऑकलैंड (न्यूजीलैंड), एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) वैंकूवर (कनाडा) शामिल हैं.

दुनिया के सबसे अयोग्य शहर

वहीं दुनिया के सबसे घटिया शहरों की बात करें तो इस लिस्ट में दमिश्क (सीरिया), त्रिपोली (लीबिया), ढाका (बांग्लादेश), कराची (पाकिस्तान), अल्जीयर्स (अल्जीरिया), लागोस (नाइजीरिया), हरारे (जिम्बाब्वे), पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी) कीव (यूक्रेन), कारकास (वेनेजुएला) शामिल हैं.   

यह भी पढ़ें: दुनिया में कौन सा देश है प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक, भारत का नंबर टॉप 5 में किस स्थान पर?