दुनिया में बहुत सारे ऐसे ब्रिज हैं, जहां पर जाने से लोगों को डर लगता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े शीशे के पुल के बारे में बताने वाले हैं. वियतनाम में स्थित बैक लॉन्ग ब्रिज को दुनिया का सबसे लंबा शीशे का पुल कहा जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले इस ब्रिज में क्या खास बात है.


कितना लंबा है ये ब्रिज


वियतनाम में स्थित बैक लॉन्ग ब्रिज को सबसे लंबा शीशे का पुल कहा जाता है. इसे अंग्रेजी में ‘व्हाइट ड्रैगन’ भी कहा जाता है. बता दें कि कई लोगों को ऊंचाई से बहुत डर लगता है, ऐसे लोगों के लिए इस ब्रिज पर जाना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. इस ब्रिज की खासियत ये है कि इसकी जमीन यानी जहां पर आप चलेंगे, वो पूरे तरीके से कांच से बना है.


ऐसे में इसपर चलने वाले अपने पैरों के नीचे भी देखने के बाद डरते-डरते हैं. ये ब्रिज 632 मीटर लंबा यानी करीब 2,073 फीट का है और इसकी ऊंचाई 150 मीटर यानी 492 फीट है. ब्रिज की फ्लोर फ्रेंच निर्माताओं द्वारा बनाए गए खास तरह के टेंपर्ड ग्लास से बनी है, जो इतनी मजबूत है कि इस कांच के ब्रिज पर एक बार में 450 लोग बहुत आराम से चल सकते हैं.


दुनिया में कहां पर कांच के ब्रिज


बता दें कि चीन के गुआंगडॉन्ग में 526 मीटर लंबा एक ग्लास बॉटम ब्रिज है. इसके अलावा 1600 फीट का एक ग्लास बॉटम ब्रिज पुर्तगाल में भी बनकर तैयार हुआ है. भारत के बिहार राज्य के राजगीर में भी शीशे का पुल है. दरअसल ये कांच के ब्रिज पर्यटकों को बहुत प्रभावित करते हैं. कई दूसरों देशों में भी ग्लास ब्रिज हैं.


एबीपी न्यूज से बातचीत में एक पर्यटक ने राजगीर ब्रिज पर घूमने के अपने अनुभव को बताया है. उस पर्यटक ने कहा कि ग्लास ब्रिज पर घूमने थोड़ा डर जरूर लगता है, क्योंकि पैरों के नीचे सब कुछ साफ दिखता है. लेकिन ग्लास होने के वजह से हम प्राकृतिक सुदंरता को भी देख पाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर परिवार को बहुत पसंद आती हैं.


ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में भी है भारत के जैसा लालकिला, जानिए वहां किसने बनवाया था लालकिला