आपने इतिहास के कई अमीर राजाओं-महाराजाओं के बारे में सुना होगा जिनके पास अकूत का पैसा था. लेकिन आज हम आपको जिस राजा के बारे में बताने वाले हैं वो दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है. इस राजा की संपत्ति इतनी थी कि वह अनाज की तरह लोगों को सोना बांटते हुए घूमता था. इस राजा ने एक बार अपनी यात्रा के दौरान काहिरा के लोगों में इतना सोना बांट दिया था कि वहां की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई. चलिए अब आपको इस राजा की पूरी कहानी बताते हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि इस राजा के साथ क्यों 500 लोग सोने की 500 छड़ियां लेकर चलते थे.


कौन था यह राजा


हम जिस राजा की बात कर रहे हैं उसका नाम था मनसा मूसा. 1280 में जन्में इस राजा का साम्राज्य पश्चिम अफ्रीका में था. यहां के माली देश पर इस राजा का शासन चलता था. कहा जाता है कि जिस वक्त मनसा राजा बने, उस वक्त उनके देश में हर साल 1000 किलो सोना जमीन से निकाला जाता था. अमेरिकी वेबसाइट सेलिब्रिटी नेटवर्थ का अनुमान है कि मनसा मूसा की कुल संपत्ति लगभग 400 अरब डॉलर के आसपास रही होगी. वहीं सीए नॉलेज वेबसाइट के मुताबिक, माली के राजा मनसा मूसा की कुल संपत्ति 2023 की महंगाई के हिसाब से 850 बिलियन डॉलर यानी करीब 70 लाख करोड़ रुपये होगी.


बहुत बड़ा था साम्राज्य


मनसा मूसा को इतिहास में मूसा कीटा फर्स्ट के नाम से भी जाना जाता है. माली के साथ-साथ इस राजा का राज मॉरीटानिया, सेनेगल, गांबिया, गिनिया, बुर्किना फासो, माली, नाइजर, चाड और नाइजीरिया में भी था. ब्रिटिश म्यूजियम की एक रिपोर्ट बताती है कि इस राजा के पास इतना सोना था कि इसे आप दुनिया के आधे सोने के बराबर मान सकते हैं.


बर्बाद हो गई काहिरा की अर्थव्यवस्था


कहते हैं कि मनसा मूसा जितने अमीर थे, उतने ही दानी भी थे. वो अक्सर गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान किया करते थे. कहा जाता है कि एक बार जब मनसा मक्का की यात्रा पर जा रहे थे तो वो अपने साथ 100 से ज्यादा ऊंटों पर सोना लाद कर ले जा रहे थे. इस यात्रा के दौरान जब वह मिस्र के काहिरा में रुके तो वहां सबको सोना दान देने लगे. उन्होंने वहां से मक्का तक कि यात्रा में इतना सोना बांट दिया कि उस इलाके में महंगाई चरम पर पहुंच गई और बाद में वहां की पूरी अर्थ व्यवस्था तबाह हो गई. मनसा मूसा ने अपनी 57 साल की जिंदगी में बहुत सोना दान किया. साल 1337 में उनका निधन हो गया. दुनिया में सोने के शहर के नाम से मशहूर टिम्बकटू उन्हीं के राज में था.


ये भी पढ़ें: Serial Killer: मरीजों को जिंदगी की जगह मौत देता था यह डॉक्टर, मां की वजह से बना था सीरियल किलर