ब्रिटेन में एक बार फिर कजन मैरिज यानी चचेरे भाई-बहनों के बीच होने वाली शादी को लेकर मामला गर्म हो गया है. कट्टरपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. रॉबिन्सन ने कहा है कि ब्रिटेन में रह रहे पाकिस्तानी समुदाय लोगों के बीच हो रही कजन कैरिज ब्रिटेन की बर्थ डिफेक्ट का मुख्य कारण बन रही है. उन्होंने दावा किया है कि ब्रिटेन में रह रहे 76% पाकिस्तानी समुदाय के लोग फर्स्ट कजन से शादी करते हैं. यह समुदाय देश की कुल आबादी का 3 फीसदी होने के बावजूद बर्थ डिफेक्ट के 33% मामलों के लिए जिम्मेदार है और इसके कारण पाकिस्तानी समुदाय में पैदा होने वाले बच्चे मंदबुद्धि होते हैं.
टॉमी रॉबिन्सन के इस दावे के बाद फर्स्ट कजन मैरिज को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोगों ने टॉमी का इस मुद्दे को लेकर समर्थन किया है तो कुछ लोग इसके विरोध में उतर आए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या वाकई में कजन मैरिज में पैदा होने वाले बच्चों में जेनेटिक बीमारियां होती हैं? और दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा फर्स्ट कजन मैरिज की जाती है?
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
दुनिया में कुछ समुदाय ऐसे हैं, जहां कजन मैरिज वैध है. इस्लाम में सबसे ज्यादा कजन मैरिज होती है, दरअसल इस्लामिक कानून के मुताबिक, कोई व्यक्ति अपने चचेरे भाई या बहन से शादी कर सकता है. हालांकि, फर्स्ट कजन मैरिज के बढ़ते मामलों पर एक्सपर्ट चिंता जताते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कजन मैरिज से पैदा होने वाले बच्चों में जेनेटिक बीमारियां होने का खतरा आम बच्चों के मुकाबले दोगुना होता है. भले ही कजन मैरिज में मेल और फीमेल के ब्लड ग्रुप अलग-अलग हों, लेकिन इसके बाद भी उनके भौतिक घटक एक जैसे ही होते हैं, क्योंकि वे एक ही परिवार से आते हैं. ऐसी शादियों से होने वाले बच्चे शारीरिक या मानसिक रूप से असामान्य हो सकते हैं. फर्स्ट कजन मैरिज से होने वाले बच्चों में थैलेसीमिया, माइक्रोसेफली, डॉमिनेंट जेनेटिक डिसऑर्डर, रिसेसिव जेनेटिक डिसऑर्डर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
कहां होती है सबसे ज्यादा फर्स्ट कजन मैरिज
दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां फर्स्ट कजन मैरिज होती है. हालांकि, इस ममाले में इस्लामिक देश सबसे आगे हैं. पाकिस्तान दुनिया का ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा फर्स्ट कजन मैरिज होती है. वर्ल्ड पॉपुलेशन के अनुसार, पाकिस्तान में 61.2% कजन मैरिज होती हैं. दूसरे नंबर पर कुवैत है, जहां 54.3% कजन मैरिज होती हैं. इसके बाद कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सूडान, दक्षिणी सूडान, अफगानिस्तान जैसे देश आते हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे किस धर्म के लोग, भारत में कैसे हैं हालात?