विबंलडन 2025 में एक बार फिर से नोवाक जोकोविच का जलवा दिखाई दे रहा है. सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डि मिनोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. जोकोविच को टेनिक का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है. विबंलडन की बात करें तो इसको टेनिस की दुनिया में सबसे पुरस्कृत पुरस्कारों में से एक माना जाता है. इसे विबंलडन चैंपियनशिप में पुरुष एकल जीतने वाले खिलाड़ी को दी जाती है. चलिए जानें कि इसका एक टिकट कितने का आता है.
सबसे सस्ते टिकट के दाम भी महंगे
विंबलडन के सबसे सस्ते फाइनल टिकट की बात करें तो इसके सबसे सस्ते टिकट का दाम यानि ग्राउंड पास 2,330.85 रुपये का है. कोर्ट नंबर 1 में टिकट के दाम 4,660.69 रुपये है. इसके बाद 6,409.29 रुपये, 6,990.57 रुपये है. वहीं सेंटर कोर्ट को दो अलग-अलग रो के पास के दाम 27,962.28 रुपये और 34,370.30 रुपये है. वहीं सेंटर कोर्ट के टिकट का प्राइस 36,704.68 रुपये है. पिछले साल के फाइनल मैच के टिकट की बात करें तो फाइनल मुकाबले की हाईएस्ट कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा थी. ऐसा दावा किया गया था यह इतिहास के किसी टेनिस टूर्नामेंट का सबसे महंगा मैच साबित हुआ था. इस बार के टिकट के दाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है. अगर कोई पूरा टूर्नामेंट देखने की ख्वाहिश रखता है और वह सेंटर कोर्ट की टिकट खरीदता है तो उसको पूरे टूर्नामेंट के लिए 3,26,325.66 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
कौन कराता है विंबलडन
विंबलडन का आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब के द्वारा आयोजित किया जाता है. यह इकलौता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन कोई नेशनल टेनिस एसोसिएशन नहीं करता है. इस क्लब की स्थापना 1868 में हुई थी. टेनिस से पहले इसे क्रॉकेट कहा जाता है. ऑल इंग्लैंड टेनिस व क्रॉकेट क्लब की शुरुआत छह लोगों ने मिलकर की थी. बाद में इन्हीं ने आगे चलकर 1877 में विंबलडन टूर्नामेंट शुरू किया. आज इस क्लब में 500 मेंबर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: लैब में किस तरह बनाया जा रहा है मांस? जानें ये वेज है या फिर नॉनवेज