IPL Ban In Afghanistan: साल 2008 में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हुआ था. तबसे लेकर अबतक आईपीएल ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है. इस साल आईपीएल का 17वां सीजन है. पूरी दुनिया में आईपीएल के करोड़ों दर्शक हैं. एशिया, यूरोप, अमेरिका और अरब देशों हर जगह आईपीएल देखा जाता है.


लेकिन जहां आईपीएल इतना मशहूर है. दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा है. लेकिन बावजूद उसके अफगानिस्तान में आईपीएल का टेलीकास्ट नहीं हो रहा. अफगानिस्तान में फिलहाल तालिबान की सरकार है. तालिबान की सरकार ने अफगानिस्तान में आईपीएल पर बैन लगा दिया है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह चलिए जानते हैं. 


महिलाओं की वजह से लगाया बैन


अफगानिस्तान में साल 2021 को अशरफ गनी की सरकार को हटाकर तालिबान ने अपनी सरकार बनाई. तब से अफगानिस्तान में काफी बदलाव आए हैं. फिलहाल अफगानिस्तान की सत्ता तालिबान के हिसाब से चल रही है. तालिबान ने अफगानिस्तान में आईपीएल दिखाए जाने पर भी बैन लगाया है.


तालिबान की ओर लेकर यह वजह बताई गई है कि क्योंकि आईपीएल में चीयर लीडर्स डांस करती है. और और ग्राउंड में फीमेल ऑडियंस मौजूद होती है. इसलिए तालिबान की सरकार ने अफगानिस्तान में आईपीएल के टेलीकास्ट को लेकर बैन लगाया है. 


खेल रहे हैं अफगानिस्तान के खिलाड़ी


भले ही अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने आईपीएल के टेलीकास्ट पर बैन लगा दिया. लेकिन अफगानिस्तान का आईपीएल से नाता पूरी तरह टूटा नहीं है. अफगानिस्तान के बहुत से खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा है और पिछले कुछ सालों में इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है. आईपीएल 2024 के सीजन में अफगानिस्तान के कुल 8 खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिनमें अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान भी शामिल है. 


यह भी पढ़ें: जेल में होती है एक कैंटीन... आज जानिए वहां कैदियों के लिए क्या क्या मिलता है?