Aditi Rao Hydari-Sidharth Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कपल ने हाल ही में एक दूसरे से सीक्रेटली सगाई कर ली. अदिति और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर रिंग के साथ फोटो शेयर कर अपनी इंगेजमेंट का ऐलान किया था, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. वहीं अब एक्टर ने अदिति संग सगाई को लेकर और अपनी शादी डेट पर बात की है. 


सिद्धार्थ हाल ही में गालाटा गोल्डन स्टार्स इवेंट में पहुंच थे. इस दौरान एक्टर ने अदिति संग अपनी सीक्रेट इंगेजमेंट को लेकर बात की. सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी इंगजमेट सीक्रेट नहीं बल्कि प्राइवेट थी. सिद्धार्थ ने कहा कि- हमने अपनी सगाई में जिनको इनवाइट नहीं किया था उनके लिए ये सीक्रेट थी. लेकिन जिन्हें हमने बुलाया था उन्हे पता है कि ये एक प्राइवेट इंगेजमेंट थी. एक्टर ने कहा सीक्रेट और प्राइवेट में काफी फर्क है. 


अदिति को प्रपोज करने से पहले सिद्धार्थ को था इस बात का डर
आगे सिद्धार्थ ने ये भी शेयर किया कि अदिति को प्रपोज करने से पहले उन्हें काफी डर लग रहा था. एक्टर को डर था कि पता नहीं अदिति उनके प्रपोजल पर हां कहेंगी भी कि नहीं. एक्टर ने कहा कि- मैं बहुत डरा हुआ था कि अदिति हां करेंगी भी की नहीं. लेकिन भाग्यवश में सफल हुआ. 






कब शादी करेंगे सिद्धार्थ-अदिति? 
खबरों के मुताबिक एक्टर ने अपनी शादी को लेकर भी बात की है. सिद्धार्थ ने बताया है कि वो और अदिति कब शादी के बंधन में बंध सकते हैं? शादी की डेट के लेकर एक्टर ने कहा कि इसका फैसला उनके बड़े करेंगे. सिद्धार्थ ने कहा कि- ये कोई शूटिंग की डेट नहीं हो जिसे वो खुद डिसाइड करें. ये जिंदगीभर की डेट है जो सही समय पर होगी. जब भी हमारे बड़े डिसाइड करेंगे हम तब शादी कर लेंगे. 

इस फिल्म से जुड़े थे अदिति और सिद्धार्थ के दिल के तार
बता दें कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने एक साथ फिल्म 'महा समुद्रम' में काम किया था. इस फिल्म के दौरान ही दोनों का दिल एक दूसरे से जुड़ने लगा था. इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. हालांकि कपल ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था. लेकिन सगाई कर अब अदिति और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते के ऑफिशियल कर दिया है. 

यह भी पढ़ें:  फैट से फिट हुए तारक मेहता फेम कंवलप्रीत सिंह, 3 महीने में घटाया 15 किलो वजन, इतना स्ट्रिक्ट था फिटनेस रूटीन