अमेरिका और फ्रांस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट आए हैं. अपने अमेरिका दौरे में पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों के बीच कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत भी हुई. इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर में कुवैत का भी दौरा किया था. इतना ही नहीं, 2024 में प्रधानमंत्री नाइजीरिया, ब्राजील, गयाना और रूस का भी दौरा कर चुके हैं.
अब सवाल यह उठता पीएम मोदी जिस तरह से अमेरिका या किसी अन्य देश का दौरा करते हैं, उस तरह वह चीन क्यों नहीं जाते? इसके पीछे वजह क्या है? पीएम मोदी ने अब तक चीन के कितने दौरे किए हैं? आइए सब कुछ जानते हैं...
क्यों होते हैं विदेश दौरे
सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का विदेश दौरा क्यों होता है और यह कितना महत्वपूर्ण होता है. दरअसल, जब भी कोई राष्ट्राध्यक्ष या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी देश की यात्रा करते हैं, तो मेजबान देश के साथ कूटनीतिक रिश्तों को प्राथमिकता में रखा जाता है. इन विदेश दौरों का उद्देश्य दो देशों के बीच आपसी रिश्तों को बेहतर करना होता है. साथ ही इस दौरान रक्षा, व्यापार जैसे अहम मसलों पर भी चर्चा होती है और फैसले लिए जाते हैं.
अमेरिका व अन्य देश का दौरा क्यों?
भारत और अमेरिका की दोस्ती बीते कुछ सालों में बेहतर हुई है. दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात भी पहले की तुलना में बेहतर हुआ है. इतना ही नहीं अमेरिका भारतीय बजार में दिलचस्पी दिखा रहा है, जो भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण बात है. वहीं अमेरिका रूस के मुकाबले भारत का बड़ा डिफेंस पार्टनर भी बनना चाहता है. वहीं भारत के लिए पश्चिम एशिया में चीन जैसे बड़े देश का मुकाबला करने के लिए अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों के साथ की जरूरत है.
चीन क्यों नहीं जाते पीएम मोदी?
ऐसा नहीं है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ भारत के रिश्ते सुधारने की पहल नहीं की. आंकड़ों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में चीन की पहली यात्रा पर गए थे. तब से प्रधानमंत्री रहते हुए वह पांच बार चीन का दौरा कर चुके हैं. हालांकि, गलवान में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. हालांकि, एक बार फिर भारत और चीन सुलह के रास्ते पर हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस का नाम उल्लू पर क्यों रखा गया, जान लीजिए इसका जवाब