Wrist Watch Fact: कॉन्फिडेंट होने में अच्छा लुक भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अच्छे लुक में आपका हेयरस्टाइल, आपके कपड़े, जूते और हाथ में पहनी जाने वाली घडी (Watch) भी शामिल होती है. ये समय बताने के साथ-साथ हमारी पर्सनैलिटी को भी काफी बेहतर बना देती है. आपने लोगों के घड़ी पहनने के तरीके को लेकर एक बात जरूर नोटिस की होगी कि घड़ी लोगों के बाएं हाथ पर बंधी होती है. हालांकि, बहुत से लोग इसे दाएं हाथ में भी पहनते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे दाएं हाथ में ही पहनते हैं. क्या कभी ये सोचा है कि लोग घड़ी को उल्टे या बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं? आइए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

इसलिए पहनते हैं उल्टे हाथ में घड़ी

बहुत सारे लोग दाएं यानी सीधे हाथ से काम करते हैं. ज्यादातर काम सीधे हाथ से करने की वजह से ये अक्सर व्यस्त रहता है. ऐसे में अगर इस हाथ में घड़ी बंधी होगी तो बार-बार टाइम देखने में दिक्कत होगी और काम में बाधा आएगी. वहीं बाएं हाथ में घड़ी बांधकर बार-बार समय देखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. इसके अलावा सीधे हाथ के बजाय उल्टे हाथ में घड़ी बांधने का एक कारण यह भी है कि बाएं हाथ में वो ज्यादा सुरक्षित रहती है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने काम सीधे हाथ से ही करते हैं. ऐसे में, उसके खराब होने या फिर टूटने का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए ज्यादातर घड़ी बनाने वाली कंपनियां भी उल्टे हाथ को ही ध्यान में रखकर घड़ियां बनाती हैं.

सीधे हाथ में भी पहनते हैं घड़ी

ऐसा नहीं है कि सभी लोग घड़ी को बाएं हाथ में ही पहनते हैं. ऐसे भी बहुत से लोग देखने को मिल जाएंगे जो अपने सीधे हाथ में घड़ी पहनते हैं. इनमें से ज्यादतर लोग ऐसे होते हैं जो उल्टे हाथ से काम करते हैं. कई बार ये अपने कम्फर्ट लेवल पर भी डिपेंड करता है कि कौन किस हाथ में घड़ी पहन कर सहज महसूस कर रहा है.

पहले ऐसे रखी जाती थी घड़ी

आज जिस तरह घड़ी को कलाई पर बांधा जाता है शुरुआत में ऐसा नहीं था अगर आपने कभी अपने दादा या परदादा के समय की घड़ी देखी होंगी तो आपको यह मालूम होगा कि उस समय ज्यादातर घड़ियां ऐसी होती थी जो हाथ की कलाई में ना बांधकर जेब में रखी जाती थी. समय बदला और आज घड़ी जेब से निकलकर कलाई पर आ गई.

यह भी पढ़ें: प्लेन की खिड़कियां हमेशा गोल ही होती हैं...पहले नहीं था ऐसा! जानिए क्यों हुआ ये बदलाव