Tina Dutta fight with Rashmi Desai: टीवी की मशहूर अभिनेत्री टीना दत्ता (Tina Dutta) हाल के दिनों में काफी चर्चा में हैं. बिग बॉस के मौजूदा सीजन में टीवी एक्ट्रेस को देखा जा रहा है, शो मे टीना दत्ता की उनकी को-एक्ट्रेस श्रीजीता डे (Sreejita De) से काफी राइवलरी है. यहां तक कि टीवी एक्ट्रेस शालीन भनोट के साथ भी टीना दत्ता की नोकझोंक देखने को मिल रही है. आखिर टीना दत्ता पर रूड होने के इल्जाम क्यों लग रहे हैं? मगर एक बात में सच्चाई है कि टीना दत्ता की उनकी साथी-कलाकारों से नहीं बनती है. 


टीना दत्ता कलर्स टीवी के शो 'उतरन' और 'कर्मफल दाता शनि' जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा रही हैं. हालांकि, उनका नाम हमेशा विवादों में रहा है. 2019 में टीना ने मीडिया से पांच साल तक अपने रिश्ते के बारे में बात की.  


उन्होंने कहा, "मैं पांच साल तक एक लड़के के साथ रिश्ते में थी. हम कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से मिले थे. मगर ये रिश्ता काफी भयावह था. मैं इस रिश्तों को और वक्त देना चाहती थी. अपने दोस्तों के सामने मैं इस हद तक छोटी हो गई कि मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया. मैं कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह बोलने का समय है." 


रश्मि देसाई के साथ था टीना का छच्चीस का आंकड़ा


अपने रिश्ते को लेकर टीना का जो भी रवैया हो वह अपने फीमेल को-स्टार्स के साथ सहज कभी नहीं रही हैं. उतरन में उनकी को-स्टार रश्मि देसाई के साथ भी उनके मधुर संबंध नहीं थे. न केवल डेली सोप के सेट पर बल्कि 'कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का' में भी उनके बीच कैट-फाइट की अफवाहें थीं. जब टीना शो की शूटिंग कर रही थीं, तो उन्हें नहीं पता था कि रश्मि को बुलाया गया है, और रश्मि एक एपिसोड को होस्ट करने वाली हैं तो टीना उनके जाने के बाद ही शो में परफॉर्म किया. टीना ने हालांकि, बार-बार स्पष्ट किया है कि वह रश्मि की अच्छी दोस्त हैं. 


टीना और श्रीजिता ने उतरन में एक साथ काम किया था जो 2015 तक चला था. सेट पर दोनों के बीच इस बात को लेकर कई लड़ाइयां हुईं की लीड एक्ट्रेस के रूप में किसे श्रेय दिया जाना चाहिए. दोनों की तल्खियां अब बिग बॉस में भी देखी जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:-'बेशर्म' विवाद के बीच अब नेहा शर्मा ने पहनी ऑरेंज मोनोकिनी, शेयर कीं ये सेंशुअस फोटोज़