Pak Actors And Players In India: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से सही नहीं रहे हैं. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी कायराना हरकतों की वजह से भारत की ओर से मुंह की खाई है. लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. भले ही पड़ोसी मुल्क से मंसूबे भारत के लिए अच्छे न हों, लेकिन वहां भी बेहतरीन कलाकार और क्रिकेटर्स हैं. आतिफ असलम, फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर पाकिस्तान के कुछ अच्छे कलाकारों में शुमार हैं.
क्रिकेटर्स की बात करें तो बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, पूर्व ऑलराउंडर शोएब अख्तर जैसे कई अच्छे प्लेयर्स भी हैं. लेकिन पिछले काफी समय से ने तो भारत में किसी पाकिस्तानी कलाकार ने काम किया है और न ही पाकिस्तान की टीम की ओर से मैच खेला गया है. ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आखिर देश में पाक खिलाड़ी या कलाकारों पर बैन लगाता कौन है?
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में कौन करता है बैन
पाकिस्तान की ओछी हरकतों की वजह से भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है. वहीं हाल ही संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने एक भी मैच पड़ोसी मुल्क में नहीं खेले. इस वजह से पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स पर भारत में बैन कौन लगाता है. दरअसल यह बैन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि BCCI लगाता है. साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों पर देश में किसी भी टूर्नामेंट को खेलने से बैन लगा दिया था. ऐसे में पाक खिलाड़ियों को IPL खेलना प्रतिबंधित है.
पाकिस्तानी कलाकारों पर किसने लगाया था बैन?
कुछ ऐसा ही मामला साल 2016 में देखने को मिला था, जब उरी में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ संगठनों और लोगों ने पाक कलाकारों के भारत में काम करने पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद तो भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर देश में काम करने को लेकर बैन लगा दिया था. हालांकि बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बैन वाली इस याचिका को खारिज कर दिया था. अब भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के लिए दरवाजे खुले हैं.
यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड में कौन-कौन लोग होते हैं शामिल, अन्य धर्मों को लेकर क्या हैं नियम?