अमेरिका! जब हम यह नाम सुनते हैं तो हमें एक शक्तिशाली राष्ट्र की छवि दिखाई देती है. एक ऐसे शक्तिशाली राष्ट्र की छवि जिसने कई सालों तक अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ी, जिसने मिडिल ईस्ट में कई लड़ाईयां लड़ीं और जिसने दुनिया में पहली बार परमाणु बम से किसी देश के ऊपर हमला किया और अभी तक वह आखिरी हमला भी है.

अगर सैन्य शक्ति से इतर बात करें तो आज दुनियाभर में अमेरिकी करेंसी का बोलबाला है. अमेरिका चाहे किसी देश के ऊपर प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था को खत्म कर सकता है. इसके लिए रूस और ईरान को उदाहरण के तौर पर रख सकते हैं. तो चलिए, आज इसी शक्तिशाली देश के राष्ट्रीय प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास के बारे में आपको बताते हैं. 

अमेरिकी झंडे का इतिहास 

 हर साल 14 जून को अमेरिका में फ्लैग डे मनाया जाता है, जो अमेरिका के झंडे की गौरवशाली विरासत की गाथा को बयां करता है. 14 जून 1777 को अमेरिकी कॉन्टिनेंटल कांग्रेस ने एक संकल्प के साथ इसे अपनाया गया था. संकल्प यह था कि 'अमेरिकी झंडे पर तेरह लाल और सफेद रंग की पट्टियां होंगी और 13 सफेद सितारे नीले फील्ड पर बने होंगे जो एक नए नक्षत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.' एक लोककथा के अनुसार, अमेरिकी सेना के कमांडर जॉर्ज वॉशिंगटन ने 1776 के आसपास बेट्सी रॉस से मुलाकात की थी और उनसे एक नया राष्ट्रीय झंडा तैयार करने का सुझाव दिया था.

हालांकि, इस घटना का कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं है, लेकिन इसे अमेरिकी झंडे के इतिहास से जुड़ी सबसे प्रसिद्ध कहानियों में गिना जाता है. अमेरिका में जैसे-जैसे एक नए राज्य जुड़ते गए इसके झंडे में एक स्टार बढ़ते गए और आखिरी बार इस स्टार में बदलाव 4 जून 1960 में बदलाव किया गया था,  जब इसमें हवाई राज्य जुड़ा था. 

कितनी बार हुआ बदलाव

अमेरिकी झंड़े में 26 बार बदलाव किया गया, पहली बार 13 राज्यों के साथ 13 सितारे का झंडा तैयार किया गया था. जैसे- जैसे बाकी राज्य अमेरिका में जुड़ते गए झंडे में बदलाव होता गया. 48 सितारों वाले झंडे को 47 साल से नहीं बदला गया. वहीं जबसे इसमें 50 सितारों को जोड़ा गया है उसके बाद  4 जुलाई 2007 के बाद इसमें अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.  

इसे भी पढ़ें- कितनी होती है पायलट के रिटायरमेंट की उम्र, कॉमर्शियल और आर्मी प्लेन के लिए कितने अलग हैं नियम?