भारत एक विशाल देश है और यहां रोजाना करोड़ों लोग एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए ट्रेन का सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है, जो रोज लगभग 13,000 ट्रेनों का संचालन करता है. ट्रेन का सफर न सिर्फ कंर्फटेबल और सेफ होता है, बल्कि आम आदमी के लिए अफॉर्डेबल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितनी आजादी हमें ट्रेन में यात्रा करने की होती है, उतनी ही जरूरी कुछ नियमों का पालन करना भी होता है.

Continues below advertisement

अक्सर ऐसा देखा गया है कि यात्री बिना सोचे-समझे कोई भी सामान पैक कर लेते हैं, लेकिन उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं होता कि कुछ सामान ऐसे भी हैं, जिन्हें ट्रेन में ले जाना कानूनी रूप से मना है. ऐसे किसी प्रतिबंधित सामान को साथ ले लिया और रेलवे अधिकारियों ने आपको पकड़ लिया, तो आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है या जेल भी हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें ट्रेन में ले जाना मना है, और इसके रेलवे ने क्या नियम बनाए हैं.

क्यों जरूरी है ये नियम?भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा है. कुछ सामान ऐसे होते हैं जिनसे ट्रेन में आग लग सकती है, दुर्घटना हो सकती है या फिर यात्रियों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में रेलवे ने कानून के तहत यह तय किया है कि कुछ चीजें ट्रेन में ले जाना सख्त मना है. कोई यात्री इन प्रतिबंधित चीजों के साथ ट्रेन में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसमें 1000 तक जुर्माना, 3 साल तक की जेल या दोनो सजा हो सकती है. 

Continues below advertisement

कौन-सी चीजें ट्रेन में नहीं ले जा सकते आप?1. सूखा नारियल - ट्रेन में सूखा नारियल ले जाना मना है. इसका कारण है कि इसका बाहरी खोल बेहद ज्वलनशील होता है, जिससे ट्रेन में आग लग सकती है। इसलिए वेंडर भी इसे छीलकर ही बेचते हैं

2. गैस सिलेंडर - गैस सिलेंडर में फ्लेमेबल गैस होती है जो बहुत ही खतरनाक हो सकती है. ट्रेन में हिलने-डुलने की वजह से लीकेज का खतरा रहता है, जिससे आग लग सकती है. 

3. पटाखे और बारूद - पटाखों और बारूद से आग लगने का खतरा बहुत ज्यादा होता है. इसीलिए इन्हें ले जाना पूरी तरह से मना है. 

4. तेजाब और केमिकल - हाइड्रोक्लोरिक एसिड, टॉयलेट क्लीनर, या कोई भी ऐसा केमिकल जो स्किन को जला सकता है या जिससे दम घुट सकता है, वह ट्रेन में नहीं ले जा सकते है. 

5. पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और तेल - ये सभी फ्लेमेबल चीजें हैं. इनका ट्रांसपोर्टेशन रेलवे में करना बहुत बड़ा खतरा हो सकता है. इन्हें ले जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है. 

6. माचिस और स्टोव - माचिस से आग लग सकती है और स्टोव में भी गैस या तेल होने से खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इन चीजों को भी यात्रा के दौरान ले जाना मना है. 

7. बदबूदार या सड़ने वाली चीजें - चमड़ा, सूखी घास, खराब खाना या कोई भी चीज जिससे बदबू आती हो, वह ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. 

8. इसके अलावा रेलवे के नियमों के अनुसार, 20 किलो तक घी ट्रेन में ले जा सकते हैं, लेकिन यह अच्छी तरह से टिन के डिब्बे में पैक होना चाहिए ताकि वह खुले या फैले नहीं.

यह भी पढ़े : सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक आम आदमी भरता है इतने टैक्स, गिनते-गिनते जाएंगे थक