Independence day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मसलों पर बात की है. पीएम ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संदेश संबोधित करते हुए देश की प्रगति और सुधारों पर जोर दिया है. उन्होंने आयकर कानूनों में बड़े बदलाव का जिक्र किया, जिसमें 280 से ज्यादा धाराओं को खत्म करते हुए इनकम को टैक्स फ्री करने पर जोर दिया गया है. पीएम ने यह भी कहा है कि आयकर के कानूनों में बड़े सुधार किए गए हैं. इसे उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम कदम बताया है.
पीएम ने टैक्स रिफॉर्म पर क्या कहा
पीएम ने आज (शुक्रवार) को कहा है कि दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी में अगली पीढ़ी के लिए सुधार किए जाएंगे. इससे आम आदमी को टैक्स के लिए बहुत राहत मिलेगी, जिससे कि छोटे और मीडियम व्यापारियों को लाभ होगा. इससे दैनिक उपयोग की चीजें सस्ती हो जाएंगी और अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. इसी क्रम में चलिए जानें कि एक आम आदमी सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक कितना टैक्स देता है.
आम आदमी कितने टैक्स देता है
भारत में आमतौर पर दो तरह के टैक्स होते हैं, एक डायरेक्ट टैक्स जो सरकारें सीधे आपसे लेती हैं और दूसरा होता है इनडायरेक्ट टैक्स जो कि अप्रत्यक्ष तौर पर आप सरकारों को देते हैं. ऐसे करीब-करीब 25 टैक्स आप सुबह उठने से लेकर रात को सोने के बीच में सरकार की जेब में भरते हैं. डायरेक्ट टैक्स में इनकम टैक्स, शेयर या फिर प्रॉपर्टी की इनकम पर लगने वाला टैक्स विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल है. इनडायरेक्ट टैक्स जैसे कि एक्साइज टैक्स, कस्टम टैक्स और जीएसटी जो कि सीधे तौर पर नहीं लिए जाते हैं. लेकिन व्यक्ति किसी सेवा या फिर खरीदारी पर इनडायरेक्टली टैक्स का भुगतान करता है.
टैक्स भरने के मामले में दूसरे देशों के मुकाबले भारत कहां?
खबरों की मानें तो देश में 100 में सात मतदाता ऐसे हैं, जो कि टैक्स भरते हैं. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. आईएमएफ के आंकड़ों की मानें तो इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के आंकड़ों की मानें तो भारत जल्दी ही जर्मनी को पीछे छोड़कर अर्थव्यवस्था के आकार में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगा. टैक्स इसलिए लगाया जाता है, क्योंकि जिनके पास पैसा नहीं है, उनको टैक्स पेयर से सरकार मदद कर सके.
यह भी पढ़ें: ये था प्रधानमंत्री मोदी का सबसे छोटा भाषण, सिर्फ 56 मिनट में खत्म कर दी थी अपनी बात