महान भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के परिवार में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में सानिया चंडोक के साथ सगाई की है और यह खबर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. दोनों के सगाई की आधिकारिक पुष्टि 13 अगस्त को हुई जिसके बाद हर तरफ बस दोनों की फोटोज वायरल हो रही है. ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि कौन हैं सानिया चंडोक और किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं वह और उनका परिवार. चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं.
कौन हैं सानिया चंडोक
सानिया चंडोक मुंबई के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से आती हैं. वह मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं, जिनका परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. उनके परिवार के पास इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे बड़े व्यवसाय हैं. इसके अलावा ग्रैविस गुड फूड्स भी उनके परिवार का हिस्सा है. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और वह एक मेहनती उद्यमी हैं. उन्होंने मुंबई में मिस्टर पॉज नाम से एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर शुरू किया है, जो पालतू जानवरों के लिए कोरियाई थेरेपी और जापानी हाइड्रोथेरेपी जैसी सेवाएं प्रदान करता है.
किस धर्म को मानता है सानिया का परिवार
अब बात करते हैं सानिया चंडोक के धर्म की. उपलब्ध जानकारी के अनुसार चंडोक एक पंजाबी सरनेम है. चंडोक सरनेम वाले लोग ज्यादातर सिख धर्म का पालन करते हैं. हालांकि कुछ चंडोक उपनाम वाले लोग हिंदू और सिख दोनों धर्मों को मानते हैं. चंडोक बहुत पढ़े लिखे और संपन्न लोग होते हैं. सानिया चंडोक की बात करें तो इनका परिवार हिंदू धर्म को मानता है. घई परिवार, जिससे सानिया का ताल्लुक है एक पारंपरिक हिंदू व्यवसायी परिवार है, जो मुंबई में अपनी जड़ों और कारोबारी साम्राज्य के लिए जाना जाता है.
सारा से सानिया की क्लोज बॉन्डिंग
हालांकि, सानिया और अर्जुन की सगाई एक निजी समारोह में हुई और इस बारे में कोई आधिकारिक बयान परिवारों की ओर से नहीं आया है. बता दें कि सानिया और अर्जुन की दोस्ती बचपन से चली आ रही है. दोनों की बॉन्डिंग काफी क्लोज है. दोनों के परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. सानिया को अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के साथ भी कई मौकों पर देखा गया है. इंस्टाग्राम में कई मौकों पर वह सानिया के साथ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. वहीं सानिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 805 फॉलोअर्स हैं और अर्जुन तेंदुलकर और उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी उन्हें फॉलो करती हैं.
इसे भी पढ़ें- कब और कैसे जारी हुआ था आजाद भारत का पहला डाक टिकट, आखिर कितनी थी कीमत