कोई भी इंसान बिना खून के अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता. ऐसे में यदि आपको बताया जाए कि हमारे शरीर का एक अंग ऐसा भी है जहां बिल्कुल खून नहीं होता तब आपका क्या रिएक्शन होगा? दरअसल आज हम आपको हमारे शरीर में मौजूद एक ऐसे ही अंग के बारे में बताने वाले हैं. जो बिना खून के ही चलता है.


शरीर में इस जगह नहीं पहुंचता खून


दरअसल हम बात कर रहे हैं कार्निया की. कॉर्निया आंखों के ऊपर एक परत होती है. जो कितना ज़रूरी है इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि बिना कॉर्निया के कोई व्यक्ति देख नहीं सकता. बता दें कि कॉर्निया में कोई ब्लड वेसल्स नहीं होती है, बल्कि इसमें नसों का एक जाल होता है


कैसे बिना खून के काम करता है कॉर्निया?


यदि कॉर्निया में खून पहुंचता ही नहीं है तो सवाल ये उठता है कि आख़िर ये काम कैसे करता है और उस तक पोषण पहुंचता कैसे है. तो ये साफ़ कर दें कि कॉर्निया को पोषण देने वाले फल्यूड उसी जगह मौजूद होते हैं. इसके अलावा हवा से कॉर्निया को ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है.


कितना जरूरी है कॉर्निया?


कॉर्निया कितना जरूरी अंग है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आंख के बिना दुनिया देखना किसी भी व्यक्ति की लिए संभव नहीं है. ऐसे में उस आंख का सबसे ज़रूरी अंग कॉर्निया होता है. यदि किसी व्यक्ति को गलती से कॉर्निया में चोट लग जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है.


शरीर के लिए खून कितना जरूरी?


हर व्यक्ति के शरीर में रोज खून बनता है. ऐसे में किसी स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए खून बहुत ज़रूरी होता है जो पूरे शरीर में पोषक तत्वों का संचार करने के साथ शरीर को चलाने का कार्य करता है. बता दें कि एक स्वस्थ पुरुष के शरीर में 5-5.5 लीटर (करीब 12.2 पिंट) के आसपास खून होना बेहद जरूरी है. वहीं एक स्वस्थ वयस्क महिला के शरीर में 4-4.5 लीटर (करीब 9 पिंट) खून होना आवश्यक होता है. इससे कम खून होने पर उस महिला या पुरुष को स्वस्थ नहीं माना जाता है.      


यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने वाला है इसरो और नासा का सैटेलाइट निसार, सफल हुआ तो बच जाएंगी लाखों जानें