Tattoo Ban In Government Jobs: बहुत से लोगों को शरीर पर टैटू बनवाने का शौक होता है. खासकर युवा टैटू बनवाने के ज्यादा शौकीन होते हैं. लेकिन इसकी वजह से बहुत से युवा आगे चलकर उलझन में पड़ जाते हैं. अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको टैटू से जुड़े नियमों को खासतौर पर ध्यान में रखना चाहिए. क्योंकि, कई सरकारी नौकरियों में से शरीर पर टैटू होने की वजह से कैंडिडेट्स को निकाल दिया जाता है. भारत में ऐसी बहुत सारी सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं है.


पब्लिक सेक्टर में टैटू पर है बैन 


अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं और अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहते हैं, तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें. क्योंकि, ऐसी स्थिति में कुछ सरकारी नौकरियों में आपको नौकरी नहीं दी जाएगी. अपने देश में खासकर पब्लिक सेक्टर में नौकरी के लिए टैटू पर बैन है.


इन विभागों में टैटू होने पर नहीं मिलती नौकरी


यहां हमने उन नौकरियों के बारे में बताया है, जिनमें टैटू होने पर भर्ती नहीं किया जाता है. हालांकि, टैटू के आकार को लेकर कोई शर्त नहीं बताई गई है. शरीर पर एक भी टैटू पाए जाने पर इन नौकरियों से कैंडिडेट को रिजेक्ट कर दिया जाता है. जिसकी जांच फिजिकल टेस्ट के दौरान की जाती है.



  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS - Indian Administrative Service)

  • भारतीय पुलिस सेवा (IPS - Indian Police Service)

  • भारतीय राजस्व सेवा (IRS - Internal Revenue Service)

  • भारतीय विदेश सेवा (IFS - Indian Foreign Service)

  • भारतीय सेना (Indian Army)

  • भारतीय नेवी (Indian Navy)

  • भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)

  • भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)

  • पुलिस (Police)


आखिर टैटू से दिक्कत क्या है?


दरअसल, शरीर पर टैटू की वजह से सरकारी नौकरी न देने के पीछे तीन मुख्य वजहें बताई जाती हैं. पहली तो यह कि टैटू कई तरह के रोगों का कारण बन सकता है. इससे HIV, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A & B जैसी घातक बीमारियां होने का खतरा रहता है. इसके अलावाशरीर पर टैटू बनवाने वाले शख्स को लेकर ऐसा माना जाता है कि वो अनुशासन में नहीं रहेगा. वह काम के शौक को ज्यादा महत्व दे सकता है.


वहीं, तीसरी और सबसे बड़ी वजह है सुरक्षा से जुड़ी है. सुरक्षा बलों में टैटू वाले शख्स को हरगिज़ नौकरी नहीं दी जाती है. बताया जाता है कि इससे सुरक्षा का खतरा होता है. क्योंकि, पकड़े जाने पर टैटू से आसानी से पहचान हो जाती है. इस तरह शरीर पर टैटू सुरक्षा के लिहाज से खतरा है.


यह भी पढ़ें - यहां लाइट से नहीं, बल्कि बैक्टीरिया से सड़कों पर जल रही है लाइट! ये ट्रिक देख आप भी कहेंगे- ये भारत में भी होना चाहिए