भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष में मिसाइलों ने अपना अहम रोल निभाया था. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया था. भारत की ओर से पाकिस्तान पर ब्रह्मोस जैसी ताकतवर मिसाइलों से हमला किया गया था. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि दुश्मनों के ठिकानों को चंद पल में ध्वस्त करने वाली दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल कौन सी है? यह कितनी खतरनाक है और इसे कौन सा देश इस्तेमाल करता है?
ट्राइडेंट मिसाइल
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राइडेंट मिसाइल दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल है. एक ट्राइडेंट मिसाइल की कीमत 5,38,93,67,750 रुपये के आसपास है. इस मिसाइल को सबमरीन से लॉन्च किया जाता है और इसे अमेरिकन नेवी में शामिल सबसे उन्नत किस्म की बैलिस्टिक मिसाइल माना जाता है. अमेरिका इसे न्यूक्लियर डिटरेंस स्ट्रैटेजी के तहत इस्तेमाल करता है. इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक माना जाता है. इसका वजन 80 टन का है और मिसाइल की लंबाई 44 फीट के आसपास बताई जाती है. यह MIRV का यानी एक समय पर कई अलग-अलग ठिकानों को निशाना बना सकती है. Trident II D5 में कई टन का न्यूक्लियर वॉरहेड्स लगाए जा सकते हैं.
कितनी खतरनाक है यह मिसाइल?
ट्राइडेंट मिसाइल में काफी अपडेट किए गए हैं. इसके नवीनतम वर्जन Trident II D5 की मारक क्षमता काफी ज्यादा है, इसके अलावा इसे पनडुब्बी से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसकी मारक क्षमता 11,500 किलोमीटर से ज्यादा है, यानी इस मिसाइल से धरती के एक हिस्से से लगभग दूसरे हिस्से को निशाना बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राइडेंट मिसाइल के बाद दूसरे नम्बर पर पैट्रियट मिसाइल का नाम आता है. यह सरफेट टू एयर मिसाइल है, जिसे अमेरिका यूज करता है. इसकी कीमत भी लगभग 24,87,37,050 रुपये है. पैट्रियट को अमेरिका 1981 से ही इस्तेमाल करता आ रहा है और इसकी सफलता के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश ने दावा किया था कि यह 97 प्रतिशत सटीक निशाना लगाती है और लक्ष्य को नष्ट कर देती है. हालांकि बाद में अन्य लेखों में बताया गया कि इसकी सफलता दर सिर्फ 10 प्रतिशत के आसपास ही थी.
इसे भी पढ़ें- कितने रुपये में मिलता है फाइटर जेट का हेलमेट, सबसे महंगा हेलमेट कौन-सा?