IMD Weather Forecast Today 17 May, 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जबकि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. इधर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उमस बरकरार रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम राहत देने वाला है. अगले एक हफ्ते में दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज गरज, बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर-पूर्वी राज्यों, जैसे असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कई जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम

दिल्ली एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. 18 और 19 मई को तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जबकि 18 से 21 मई तक तापमान 37 से 42 डिग्री तक रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में  22 मई को एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जयपुर, जोधपुर, गंगानगर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अगले 3-4 दिनों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. 

उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का अलर्ट 

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. यूपी के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 

उत्तराखंड में मौसम का जानें हाल 

उत्तराखंड के  पर्वतीय क्षेत्रों में आज आंशिक बादल छाने के साथ साथ हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ों में फिलहाल गर्मी से राहत है लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.

 ये भी पढ़ें-

अब बेनकाब होगा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार ने बनाया डेलीगेशन; शशि थरूर को मिली बड़ी जिम्मेदारी