India's Gold Reserve: किसी भी देश के लिए उसका गोल्ड रिजर्व एक महत्वपूर्ण चीज होती है. गोल्ड रिजर्व का मतलब होता है सरकार या सरकारी खजाने में मौजूद सोना. यह देश की करेंसी को मजबूती देने के लिए होता है. उसे सपोर्ट करने के लिए होता है. गोल्ड रिजर्व से किसी भी देश की आर्थिक स्थिति कई पता लगाया जा सकता है. 


मुद्रास्फीति को भी काबू करने में गोल्ड रिजर्व का बड़ा स्थान होता है. गोल्ड रिजर्व के मामले में बात की जाए तो पहले नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका है. तो भारत इस मामले में 9वें नंबर पर है. चलिए जानते हैं किस शहर में है भारत का गोल्ड  रिजर्व. 


लंदन भारत का गोल्ड रिजर्व


गोल्ड रिजर्व का इस्तेमाल संकट के समय से बचाने के लिए किया जाता है. दुनिया के तमाम देश अपने गोल्ड रिजर्व के भंडार को बढ़ा रहे हैं. भारत में फिलहाल 822 टन से अधिक का गोल्ड रिजर्व है.  भारत में गोल्ड रिजर्व का नियंत्रण रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पास होता है. 


इसके भंडारण की जिम्मेदारी भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया के ही जिम्मे होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी भारत का गोल्ड रिजर्व भारत में नहीं है. भारत का गोल्ड रिजर्व इंग्लैंड में है. जिसे इंग्लैंड की राजधानी लंदन में मौजूद बैंक ऑफ इंग्लैंड में रखा गया है.


और भी देशों में हैं भारत के गोल्ड  रिजर्व


सुरक्षा की दृष्टि से दुनिया के बहुत से देश दूसरे अन्य देशों में अपने सोने का भंडार करते हैं. बता दें कि सिर्फ इंग्लैंड में ही भारत का गोल्ड रिजर्व नहीं है. बल्कि दुनिया के और भी देश में भारत का गोल्ड रिजर्व है. जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ स्विट्ज़रलैंड में भी भारत का कुछ गोल्ड रिजर्व है. तो इसके साथ ही पूर्व में बैंक ऑफ शंघाई में भारत का गोल्ड रिजर्व था.  


यह भी पढ़ें: बैंकों के बैंक आरबीआई के गवर्नर की कितनी होती है सैलरी, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं