Indians Money Spending Razorpay Report: हम जो भी काम करते हैं. उसका कहीं ना कहीं विवरण जरूर होता है. चाहे फिर हम ऑनलाइन शॉपिंग करें या बाजार में जाकर खरीदारी. पिछले साल की बात की जाए तो भारतीयों ने जमकर पैसा उड़ाया है. एक रिपोर्ट बताती है कि भारतीयों ने  मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के मामले में पिछले साल काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके साथ ही गोल्ड लेने में भी इस बार बढ़ोतरी हुई


भारत की प्रमुख फाइनेंशियल कंपनियों में से एक रेजरपे (Razorpay) ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए. इस बात की जानकारी दी है कि पिछले साल भारतीयों ने किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है. चलिए जानते हैं कहां सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. 


रेजरपे की रिपोर्ट ने बताया कहां किया ज्यादा खर्चा


भारत में पिछले साल भारतीयों ने कहां किस चीज के लिए पैसे खर्च किए इस बात को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. भारत की प्रमुख फाइनेंशियल कंपनियों में से एक रेजरपे (Razorझay) ने 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक अपने प्लेटफ़ॉर्म पर किए गए एक अरब से ज्यादा के ट्रांजैक्शन्स के आधार पर वेल्थ, वेलनेस और वांडरलस्ट नाम की रिपोर्ट तैयार की जिसमें उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी दी है. 


फिल्में देखने में खूब खर्चा हुआ


रेजरपे की वेल्थ, वेलनेस और वांडरलस्ट नाम से निकली सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारतीयों ने पिछले साल मल्टीप्लेक्स के लिए खूब पेमेंट की है. रिपोर्ट के मुताबिक मल्टीप्लेक्स के लिए किए गए ट्रांजैक्श्स में पिछले साल की तुलना में 42% बढ़ोतरी हई है. जिसमें शाहरूख खान की जवान, तो सिलियन मर्फी की ओपेनहाइमर फिल्म ने अपना काफी योगदान दिया. जिस वजह से टिकट एजेंसी की सेल भी 2.7 गुना बढ़ी. 


सोने और खाने में भी खूब खर्चा


रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के मामले में भी भारतीयों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पिछले साल से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का एवरेज दोगुना हुआ तो इसके साथ ही रेस्टोरेंट में खाना खाना 60% तक बढ़ा. भारत में सोने को लेकर लोगों में खासा क्रेज रहता है. दिवाली और धनतेरस के दौरान पिछले साल से इस साल रोजाना औसतन 9 गुना ज्यादा सोने की खरीदारी की गई. 


ट्रेडिंग ओर स्टॉक मार्केट में पैसा खूब खर्चा 


रेजरपे रिपोर्ट के  मुताबिक फाइनेंसियल 2024 में भारतीयों ने सिर्फ शौक और मौज के लिए ही पैसा नहीं खर्चे. बल्कि बचत और निवेश पर भी खास ध्यान दिया. पिछले साल के मुकाबले इस साल म्युचुअल फंड में 86% की बढ़ोतरी हुई. तो वहीं ट्रेडिंग के क्षेत्र में भी 62% बढ़ोतरी हुई.  इंश्योरेंस के पेमेंट में भी 56% बढ़ोतरी देखने को मिली. 


यह भी पढ़ें: Indian River Lagoon: इस नदी में है 'अवतार' वाली शक्ति, छूते ही पानी में दौड़ जाती है कमाल की रौशनी