इंसान की शारीरिक सुंदरता में बालों का योगदान अहम होता है. अगर आपके बाल घने और काले हैं तो आपको समाज में शारीरिक रूप से ज्यादा सुंदर और आकर्षक माना जाता है. हालांकि, बाल जीवन भर काले नहीं रहते. एक उम्र के बाद वो सफेद हो जाते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर शरीर का वो कौन सा हिस्सा होता है, जहां के बाल सबसे पहले सफेद होते हैं. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि जन्म से काले रहे बाल अचानक से सफेद कैसे होने लगते हैं.


सबसे पहले कहां के बाल सफेद होते हैं?


शरीर में ज्यादातर समय सबसे पहले सिर के बाल सफेद होते हैं. हालांकि, सिर में भी एक खास जगह होती है जहां के बाल सिर के बाकी के हिस्सों के मुकाबले पहले सफेद होते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कानों के ऊपरी हिस्से की. सिर के इस हिस्से में मौजूद बाल सिर के अन्य हिस्सों में मौजूद बालों के मुकाबले जल्दी सफेद होते हैं. इसके पीछे जो कारण बताया जाता है, वो है यहां के बालों की उम्र बढ़ने की संभावना में तेजी. इसके अलावा हेयरलाइन पर मौजूद बाल भी अन्य बालों के मुकाबले ज्यादा तेजी से सफेद होते हैं.


बाल अचानक से सफेद कैसे होते हैं?


जिस तरह से हर चीज धीरे-धीरे समाप्ति की ओर जाती है, बालों के साथ भी ऐसा ही है. एक उम्र के बाद बाल झड़ने भी लगते हैं और सफेद भी होने लगते हैं. दरअसल, बाल जिन रोम छिद्रों से बाहर निकलते हैं वहां एक रंगद्रव्य कोशिका होती है, जो बालों को रंग देती है. विज्ञान की भाषा में इसे मेलानोसाइट्स कहा जाता है. यही मेलेनिन का उत्पादन होता है, जो बालों के काले, भूरे या सुनहरे रंग के लिए जिम्मेदार होता है. इंसानों में 30 साल की उम्र पार करने के बाद मेलेनिन बनना धीरे-धीरे कम होने लगता है और 40 पार करते-करते इसका उत्पादन बेहद कम हो जाता है. इस वजह से 30 से 40 के बीच हमारे बाल तेजी से सफेद होते हैं और 40 के बाद एक समय ऐसा आता है जब हमारे सिर के ज्यादातर बाल सफेद हो जाते हैं.


बालों के सफेद होने के अन्य कारण


हालांकि, कई बार उम्र से पहले भी इंसानों के बाल सफेद हो जाते हैं. इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं. जैसे- ऑटोइम्यून डिजीज और एलोपेसिया एरीटा. इन दो मेडिकल कंडीशन में इंसानों के बाल किसी भी उम्र में सफेद हो सकते हैं. आपने अक्सर कुछ बच्चों के भी बाल सफेद देखे होंगे, इसके पीछे ये दो मेडिकल कंडीशन कई बार कारण होते हैं. इसके अलावा स्ट्रेस, गलत खानपान और सही लाइफस्टाइल का ना होना भी उम्र से पहले बालों के सफेद होने का कारण बन जाती है.


ये भी पढ़ें: क्या थी अंगिया और नथ उतराई? जिसके जरिए एक लड़की बन जाती थी तवायफ