Nuclear Bomb Blast: परमाणु क्षमता रखने वाले देशों में जब भी जंग की स्थिति होती है उस समय पूरी दुनिया चिंता में पड़ जाती है. दरअसल दुनिया परमाणु बम की क्षमता से वाकिफ है. ऐसे में यदि ये परमाणु हमला हुआ तो इसके आसपास का कई किलोमीटर क्षेत्र इससे प्रभावित होता है. साथ ही येे हमला उस जमीन के आसपास रहने वाले लोगों का भी खात्मा कर देता है.


परमाणु बम अपने आसपास केे कितने क्षेत्र को खत्म कर देता है?
जब पहली बार परमाणु बम का अविष्कार करने वाले ओपेनहाइमर ने अपने 21 किलोटन टीएनटी की ताकत वाले परमाणु बम की जांच के लिए उसका विस्फोट किया था, उस समय सूरज की चमक भी धुंधली सी पड़ गई थी. इस विस्फोट को 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया था. वहीं जहां ये परमाणु बम गिरा था वो एरिया पूरी तरह खत्म हो गया था. उस जगह और उसके आसपास केे क्षेेत्र में गहरा गड्डा हो गया था. वहीं इसकी आवाज से हर कोई कांप जाता है.


ऐसे होता है परमाणु बम विस्फोट
परमाणु हमला जब होता है तो वो कितना भयानक होता है. ये उसका वीडियो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल परमाणु हमले के समय उस जगह सेे धूल का बड़ा गुबार निकलता है. बहुत दूर तक इसका असर देेखने को मिल जाता है.  






न्यूक्लियर बम गिरने के बाद का नजारा
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा हैै कि न्यूक्लियर बम गिरने के बाद समुद्र में चारो तरफ नीले पानी के बीच अचानक एक दिल दहलाने वाला विस्फोट हो जाता है. ये विस्फोट इतना पॉवरफुल है कि समंदर के कई किलोमीटर का दायरा इसकी चपेट में आता नजर आ रहा है.


इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आसपास मौजूद नाव के चिथड़े उड़ गए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उसकेे आसमान का माहौल पूरा काले धूएं से भर गया है. सोचिए जब टेस्ट इतना खौफनाक है, तो जब असल में न्यूक्लियर अटैक होता होगा तो लोगों और वहां की रिहायशी इलाकों का कितना बुरा हाल होता होगा.


यह भी पढ़ें: एक आदमी कितने दिन बिना सोए रह सकता है? इस दिन नहीं आई तो फिर समझो मौत!