Bra: हम रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसके पीछे की कहानी से हम एकदम अंजान होते हैं. इसी तरह का कुछ इतिहास ब्रा से जुड़ा है. ब्रा से जुड़ा 500 साल पुराना दिलचस्प इतिहास तो है ही साथ ही ब्रा के सफेद रंग से जुड़ी भी एक रोचक कहानी है. चलिए आज हम इसी कहानी को जानते हैं.


फैशन में कब आई सफेद ब्रा?


ब्रा की शुरुआत मिस्त्र में मानी जाती है. मिस्त्र की महिलाएं लंबे समय से ब्रा पहनती आ रही हैं. हालांकि बहुत समय पहले वो चमड़े से बनी ब्रा पहना करती थीं. जो पहनना काफी मुश्किल हुआ करता था. हालांकि कहा जाता है कि चमड़े से बनी ब्रा महिलाओं को बॉडी शेप देने में मददगार साबित होती थी.


ऐसे में 17 से 18वी सदी आते-आते एक सफेद रंग के अंडरगारमेंट का चलन शुरू हो गया. इसे पूरी तरह ब्रा भी नहीं कहा जा सकता था, हालांकि ये महिलाओं का काफी पसंद आने लगी थी. ये सफेद रंग का कपड़ा एक तरह की कमीज की तरह आता था. इसके बाद साल 1890 में बहुत से देशों की महिलाओं ने कोर्सेट पहनना शुरू किया, जो देखने में एक जैकेट की तरह लगता था. इसके पीछे एक डोरी होती थी, जिससे इसे कसा जा सकता था


1940 में आया ब्रा का नया दौर


वहीं 1915 से 20 के बीच बाजार में सेमी कप ब्रा का आई. ये ब्रा न केवल स्तनों को सपोर्ट करती थी, बल्कि देखने में भी उन्हें सुडौल बनाती थी. इसके बाद 1940 के दशक में बाजार में नये तरह की ब्रा आई. उस समय की हालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों ने उसे पहना और बालीवुड में भी सन 1955 से 70 तक इसका इस्तेमाल हुआ. बाद में ब्रा को नायलॉन के कपड़े से बनाना शुरू किया गया, जिसके बाद इनका वजन हल्का होने लगा. हालांकि कई महिला संगठनों ने ब्रा का विरोध भी किया. जो सालों तक चला, लेकिन अब ब्रा महिलाओं के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं.    


यह भी पढ़ें: सिर्फ भारत ही नहीं, रवींद्रनाथ टैगोर ने इन देशों के भी लिखे थे राष्ट्रगान! इस चीज के लिए मिला था नोबेल पुरस्कार