दुनिया में जब आपको किसी ऐसी चीज को देखना हो जिसमें जादू और जहर दोनों का गुण हो, तो आप एस्बेस्टस को देख सकते हैं. ये एक ऐसा पदार्थ है, जिसे इतिहास में जादुई माना गया. लेकिन इंसानों ने जब अपने भीतर विज्ञान की समझ को विकसित किया तो पता चला कि ये चीज जितनी जादुई लगती है उससे ज्यादा जहरीली भी है. हालांकि, इसके बाद भी दुनिया में इसका खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन अगर इतिहास की बात करें तो उस दौर में एस्बेस्टस की कीमत मोतियों से भी ज्यादा थी.


इसके जादुई गुण


दरअसल, एस्बेस्टस में ये गुण है कि जब ये आग की चपेट में आता है तो ये जलता नहीं है बल्कि और साफ हो जाता है. वहीं इसकी बनावट इस तरह की होती है कि इससे कपड़े बनाए जा सके. यही वजह थी कि इतिहास में कई राजा महाराजाओं ने इसे पवित्र माना और इसके कपड़े बनवा कर पहने. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 18वीं सदी में एक दार्शनिक थे जो इससे बनी टोपी पहन कर सोते थे.


कितना खतरनाक है ये 


एस्बेस्टस को लेकर कहा जाता है कि ये अपने पूरे जीवनकाल में हानिकारक बना रहता है. इससे फेफड़ों के कैंसर, एस्बेस्टोटिस, मेसोथेलियोमा जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. यही वजह है कि दुनिया के करीब 70 देशों ने इससे बने उत्पादों पर रोक लगाई हुई है. हालांकि, भारत में ये बैन नहीं है. यहां इसका काफी मात्रा में उत्पादन किया जाता है.


भारत में एस्बेस्टस


जर्मन न्यूज वेबसाइट डीडब्लू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल करीब 3.5 लाख टन एस्बेस्टस का उपयोग होता है. इस सारे एस्बेस्टस का उपयोग सीमेंट रूफिंग शीट्स, सीमेंट पाइपिंग, घिसाई का सामान और कपड़े आदि बनाने में किया जाता है. हालांकि, भारत में एस्बेस्टस के माइनिंग पर रोक है. लेकिन इससे बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल भारत में धड़ल्ले से होता है.


इस समय एस्बेस्टस की कीमत क्या है?


आज अगर आप भारत में एस्बेस्टस से बनी चीजें खरीदते हैं तो ये आपको बेहद कम कीमतों में मिल जाएगा. हालांकि, अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट की कीमत अलग-अलग होती है. ट्रेड इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आयताकार 5 मिमी मोटी सादा एस्बेस्टस सीमेंट शीट्स की कीमत 30 रुपये है. वहीं 6x3 फुट और 12 मिमी मोटी आयताकार एस्बेस्टस सीमेंट शीट की कीमत 140 रुपये है. जबकि, 5-8 मिमी हाई टेन्साइल स्ट्रेंथ वाटरप्रूफ रेक्टैंगुलर एस्बेस्टस सीमेंट शीट की कीमत 190 रुपये है.


ये भी पढ़ें: कुतुब मीनार से भी ऊंचा है इस मुगल का मकबरा...यूपी के इस शहर में है ये नायाब इमारत