भारत पाकिस्तान के बीच इस वक्त चल रहे गर्म माहौल के बीच दोनों देशों की खूब अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं और कई पुराने किस्से भी सामने आ रहे हैं. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को तो सभी जानते होंगे. वही अभिनंदन जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ-16 जेट को मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से मार गिराया था.
हालांकि इस दौरान उनका जेट भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वो गलती से दुश्मन की जमीन पर जा गिरे थे. पाकिस्तानी सेना ने उनको पकड़ लिया था, लेकिन 60 घंटे के बाद पाक को उनको सही सलामत भारत को लौटाना पड़ा था. दरअसल उस वक्त पाकिस्तान खौफ के साए में जी रहा था कि कहीं भारत उन पर सीधा हमला न कर दे.
भारत के डर से अभिनंदन को छोड़ा था
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आशिफ ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत के डर के कारण छोड़ा था. इतना ही नहीं पाक असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने भी यह बात कबूली थी कि अभिनंदन को पकड़ने के बाद पाक को यह डर था कि कहीं भारत ने उन पर आक्रमण कर दिया तो देश तहस-नहस हो जाएगा. लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि आखिर उस वक्त पाकिस्तानी एफ-16 जेट को कौन पायलट चला रहा था और उसका क्या हुआ? चलिए जानें.
कौन उड़ा था एफ-16
लंदन में रह रहे वकील खालिद उमर ने आज से करीब छह साल पहले अपनी फेसबुक पोस्ट में इस बात का दावा किया था कि जम्मू कश्मीर में हमला करने के बाद पीओके में गिरे पाकिस्तान के विमान एफ-16 के पायलट को भीड़ ने भारतीय समझकर पीट-पीटकर मार डाला था. उनके अनुसार एफ-16 को पाकिस्तानी वायुसेना की 19वीं स्क्वाड्रन का पायलट शहजाजुद्दीन उड़ा रहा था.
उस पाकिस्तानी पायलट का क्या हुआ
उमर की पोस्ट की मानें तो उन्होंने लिखा था कि “दुखद है कि पीओके में इजेक्ट करने के बाद पाकिस्तानी पायलट जिंदा था, लेकिन भीड़ ने उसको भारतीय समझा और जमकर पीटा. जब बाद में उनको इस बात की खबर मिली वो उनका ही आदमी है तब लोग शहजाज को अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी मौत हो गई थी. वह एक रिटायर्ड एयर मार्शल का बेटा था. अभिनंदन और शहजाज दोनों ने आसमान में लड़ाई लड़ी, लेकिन दोनों में से एक जिंदा नहीं बचा.”
यह भी पढ़ें: युद्ध के दौरान पाकिस्तान में कौन दबा सकता है परमाणु मिसाइल वाला बटन? जानें कौन लेता है आखिरी फैसला