दो बार की लोकसभा सांसद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. द टेलिग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 3 मई को BJD नेता पिनाकी मिश्रा के साथ जर्मनी में सात फेरे लिए हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी ने भी कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन सोर्स की मानें तो उन्होंने जर्मनी में शादी कर ली है और उनकी एक फोटो भी वारयल हो रही है, जिसमें वो साड़ी पहने, गहनों से सजी हुई अपने पति का हाथ थामे नजर आ रही हैं. उनके पति बीजू जनता दल से राजनीतिज्ञ हैं और पुरी से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. आइए जान लेते हैं कि जर्मनी में शादी के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ता है.
जर्मनी में शादी कैसे कर सकते हैं भारतीय
महुआ मोइत्रा के जर्मनी में शादी करने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठना जायज है कि कोई भारतीय जर्मनी जाकर कैसे शादी कर सकता है. दरअसल इसके लिए सबसे पहले उनको जर्मनी से विवाह वीजा के लिए आवेदन करना होगा. यह वीजा उनको जर्मनी में एंट्री करने और शादी की अनुमति देगा. अगर कोई पहले से शादीशुदा हैं तो उनको तलाक का आदेश या फिर पूर्व पति/ पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी लगता है.
कितना खर्चा आता है
जर्मनी में शादी के खर्चे के लिए सटीक अनुमान तो कहीं मौजूद नहीं है, लेकिन जर्मनी के एक न्यूज पोर्टल की मानें तो साल 2024 में एक एवरेज जर्मन शादी में 15452.50 यूरो का खर्चा आया था. 2023 की तुलना में साल 2024 में शादियों में 8% ज्यादा खर्चा देखा गया है. अब शादियों में फिर से ज्यादा खर्चा हो रहा है. जर्मनी में कम से कम 22.5 कपल्स ऐसे हैं जो कि इस तरह का खर्चा करते हैं. हर 8 में से सिर्फ 1 कपल ऐसा होता है जो कि अपनी शादी में 5000 यूरो से कम खर्चा करते हैं. वहीं 50 में 1 ऐसा कपल है जो कि 40,000 यूरो से ज्यादा खर्चा करता है. अब महुआ मोइत्रा तो नेता हैं, ऐसे में इन्होंने भी शादी में भी अच्छा खासा खर्चा किया होगा.
जर्मनी में शादी के दौरान किन चीजों में कितना खर्च होता है
कोई भी अगर शादी करता है तो इस दौरान शादी के जोड़े, सजावट, कार्ड, खाना-पीना, गीत-संगीत, फोटोग्राफर आदि पर बड़ा खर्चा करते हैं. जर्मनी की बात करें तो वहां पर शादी में खाने-पीने पर कुल बजट करीब 7803.50 यूरो, संगीत पर औसतन 1357.25 यूरो, फोटोग्राफी के लिए औसतन 1667 यूरो, वेडिंग ड्रेस पर 1358 यूरो, सजावट पर औसतन 740.50 यूरो, कार्ड/अन्य स्टेशनरी पर करीब 303 यूरो का खर्चा आता है.
यह भी पढ़ें: पिनाकी मिश्रा ज्यादा रईस या महुआ मोइत्रा, जानें किसके पास कितना पैसा?