तृणमूल कांग्रेस नेता व सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के नेता व पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है. दोनों ने जर्मनी में शादी रचाई है, शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, इस शादी को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देानों की शादी 3 मई को हुई थी. यह समारोह काफी निजी था. आइए जानते हैं महुआ मोइत्रा व पिनाकी मिश्रा में कौन ज्यादा अमीर है, दोनों की नेटवर्थ कितनी है?

महुआ मोइत्रा: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा 2019 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं. 2024 के लोकसभा चुनाव में वह दूसरी बाद मैदान में उतरीं और पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद चुनी गई. चुनावी हलफनामे के अनुसार, 2018-19 की तुलना में महुआ मोइत्रा की संपत्ति में इजाफा हुआ है. उनकी कमाई 12 लाख 7 हजार 541 रुपये है, जबकि 2019 में उनकी आय 5 लाख 51 हजार 80 रुपये थी. इसके अलावा उनके पास 2024 में 9.41 लाख का 150 ग्राम सोना, 2.73 लाख का एक चांदी का सेट व अन्य आभूषण हैं. महुआ मोइत्रा का एक खाता लंदन में नेटवेस्ट बैंक में है. इसमें 5 लाख रुपये से ज्यादा का बैलेंस है. इसके अलावा उनके नाम एक प्राइवेट बैंक में 33.4 लाख रुपये और 1.45 करोड़ रुपये की दो एफडी भी हैं. 

पिनाकी मिश्रा: पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल से चार बाद सांसद रह चुके हैं. वह पहली बाद 1996 में लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद वह 2009 से 2019 तक सांसद रहे. 2024 में वह चुनाव हार गए थे. myneta.info के अनुसार, 2009 में सांसद बनने के बाद उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हुआ. 2004 में उनकी संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये थी. 2009 में उनकी संपत्ति बढ़कर 29 करोड़ हो गई. 2014 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, पिनाकी मिश्रा की कुल संपत्ति 137 करोड़ रुपये है. पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और वह लंबे समय से देश की राजनीति में सक्रिय हैं, उनका लंबा लीगल करियर भी है और वह कई हाई प्रोफाइल समितियों के भी सदस्य रह चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: जर्मनी में शादी करने के लिए कितना पैसा करना पड़ता है खर्च, जहां TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लिए सात फेरे?