Pakistan Railway: पिछले कुछ महीनों से कर्ज में डूबा पाकिस्तान पाई-पाई के लिए मोहताज है. हालात ये हैं कि आटे के लिए लड़ाई हो रही है. पाकिस्तान की जनता बिजली के गहराते संकट और महंगे हुए पेट्रोल दाम जैसे कई आघात झेल रही है. इसके अलावा, पाकिस्तान में रेल का सफर भी काफी महंगा है. इधर-उधर से जैसे-तैसे पैसे जोड़कर देश चला रहे पाकिस्तान में बढ़ा रेल किराया भी लोगों की कमर तोड़ रहा है. आइए जानते हैं 350 के सफर के लिए पाकिस्तान रेलवे यात्रियों से कितना पैसा वसूल रहा है.
पाकिस्तानी रेलवे में कितना है किराया
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार आर्थिक तंगी से निपटने के लिए हर क्षेत्र में महंगाई में इजाफा कर रही है. रेलवे के जरिए भी लोगों की जेब से ज्यादा से ज्यादा पैसा निकाला जा रहा है. लाहौर पाकिस्तान के बड़े शहरों में से एक है. हर दिन इस शहर में बहुत बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से ये शहर करीब 378 किलोमीटर है. ऐसे में आइए जानते हैं लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर रावलपिंडी शहर तक के लिए पाकिस्तान रेलवे कितना किराया वसूलता है.
350 किलोमीटर के लिए इतना है किराया
Train buzz के मुताबिक, लाहौर से रावलपिंडी के लिए इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में इकोनॉमी क्लास का टिकट 390 रुपये का है. वहीं, एसी लोअर का किराया 720 और बिजनेस एसी का किराया 840 रुपये है. हालांकि, ट्रेन और सुविधाओं के आधार पर किराए में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं, भारतीय रेलवे में आप इतने किराए में दिल्ली से लगभग 600 किलोमीटर दूर जम्मू तक का सफर कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे में कम है यात्री किराया
फाइनेंशियल एक्सपर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की तुलना में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका का किराया काफी अधिक है. कम्यूटर क्लास में, भारत में औसत यात्री किराया लगभग 22.8 पैसा/किमी है, जबकि पाकिस्तान में यह लगभग 48 पैसा/किमी (110% अधिक) है. गैर-एसी आरक्षित श्रेणी में, भारत में औसत यात्री किराया लगभग 39.5 पैसा/किमी है, जबकि पाकिस्तान में यह लगभग 48 पैसा/किमी (22% अधिक) है. भारतीय रेलवे में यात्री किराया पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में सबसे कम है.
यह भी पढ़ें - हर साल करोड़ों कुत्ते और लाखों बिल्लियां मार कर खा जाते हैं यहां के लोग, आखिर ऐसा क्यों करते हैं?