खाने पीने की हर पैकेट बंद चीज पर एक खास तरह का कोड होता है, जिससे पता चलता है कि पैकेट के अंदर बंद खाने वाली चीज में नॉनवेज का अंश मिला है या नहीं. इसके साथ पैकेट वाले फूड में किस तरह का केमिकल और कितना केमिकल मिला है, यह भी इसी निशान से पता चलता है. यह निशान आपको ज्यादातर हरे और भूरे रंग में दिखाई देता है, लेकिन कुछ खाने पीने की चीजों में यह लाल नीले और काले रंग में भी दिखाई देता है. तो चलिए जानते हैं क्या है इनका मतलब और कैसे पहचानेंगे कि किस खाने वाली चीज में क्या मिला है.


अगर भूरे रंग का डॉट बना है तो क्या मतलब है


अगर आपके घर में आने वाली खाने पीने की चीज के पैकेट पर भूरे रंग का डॉट बना है तो इसका मतलब है कि इस चीज में मांसाहार का तत्व मौजूद है. इसलिए अगर आप वेजिटेरियन है और मांस नहीं खाते हैं, तो जब भी कोई खाने पीने की चीज खरीदें... उस पर बने इस निशान को जरूर से चेक कर लें. खासतौर से चॉकलेट, नूडल्स या फिर किसी भी ऐसे प्रोडक्ट पर इस निशान को जरूर चेक करें जो विदेश से आयात होता हो.


हरे रंग के डॉट का क्या मतलब है


अगर किसी खाने पीने वाली चीज के पैकेट पर हरे रंग के डॉट का निशान बना है तो इसका मतलब यह है कि यह चीज पूरी तरह से शाकाहारी है. यानी इसमें किसी भी प्रकार के मांस का अंश नहीं है. इसका मतलब यह भी है कि इसमें केमिकल की मात्रा बिल्कुल ना के बराबर है. यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होता है. इसलिए कोई भी खाने पीने की चीज खरीदें तो उस पर बने इस निशान को जरूर देख लें और उसके बाद ही तय करें कि आपको इसे खरीदना है या नहीं.


काले रंग का निशान बना है तो क्या मतलब है


अगर किसी प्रोडक्ट पर काले रंग का निशान बना है तो इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से केमिकल युक्त है. यानी इसे बनाने में ढेर सारे केमिकल का प्रयोग किया गया है. इस तरह की चीज आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है.


अगर लाल और नीले रंग का निशान बना है तो


अगर किसी प्रोडक्ट के पैकेट के ऊपर लाल रंग का निशान बना है तो इसका मतलब यह है कि इस चीज को बनाने के लिए नेचुरल और केमिकल दोनों तत्वों का प्रयोग किया गया है. वहीं अगर किसी प्रोडक्ट पर नीले रंग का निशान बना है तो इसका मतलब है कि इसे बनाने में नेचुरल और ऐसे केमिकल का प्रयोग किया गया है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर दवा बनाने में किया जाता है. लाल और नीले रंग का निशान आपको ज्यादातर टूथपेस्ट या फिर किसी क्रीम के निचले हिस्से पर दिखाई देता है.


ये भी पढ़ें: ये हैं वो काम की ट्रिक, जिससे पता चलता है कि शोरूम से निकली कार डिफेक्टेड है या नहीं