भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से तो जगजाहिर है. जब से पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते तल्ख हुए हैं तभी से दोनों देशों के कलाकार साथ काम नहीं कर सकते. हालांकि दोनों ही देशों के लोगों को एक-दूसरे का एंटरटेनमेंट स्टफ काफी पंसद आता है. भारत में पाकिस्तानी टीवी सीरियल तो वहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खासी पसंद की जाती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया के कई पॉपुलर टीवी शो के पाकिस्तान में प्रसारित होने पर बैन है. जिन्हें बैन किए जाने की वजह भी काफी दिलचस्प है.


पाकिस्तान में इंडिया के टीवी शो हैं बैन


ये हैं मोहब्बतें- दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल का ये शो भारतीय ऑडियंस को तो खूब पसंद आया लेकिन पाकिस्तान की सरकार को इस शो की थीम कुछ खास पसंद नहीं आई. यही वजह रही कि इस शो को वहां पर बैन कर दिया गया.


भाबीजी घर पर हैं- कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं इंडियन ऑडियंस को खूब पसंद है. शो में दो पड़ोसी अपने सामने रहने वाली भाभी को लाइन मारते हैं. यूं तो ये कॉमेडी के लिए है लेकिन पाकिस्तानी सरकार को ये गलत लगता है. उनके अनुसार ये शो गलत मैसेज देता है इसलिए इसे वहां बैन किया गया है.


बिग बॉस- सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस इंडियंस के बीच काफी पॉपुलर है लेकिन पाकिस्तान में इसपर भी बैन लगा हुआ है. हालांकि शुरुआत में पाकिस्तानी ऑडियंस द्वारा भी ये शो पसंद किया जा रहा था और 9वे सीजन तक पाकिस्तान में इसका टेलीकास्ट किया गया लेकिन जब शो में गाली गलौज और लड़ाई झगड़े का माहौल बनने लगा तो पाकिस्तान में इसपर बैन लगा दिया गया.


नागिन- यूं तो पाकिस्तानी लोगों को सुपरनैचुरल शो नागिन खूब भाया था. भारत के साथ इस शो को पाकिस्तान में भी खूब सराहा गया लेकिन इसका पहला ही सीजन वहां टेलीकास्ट हो पाया और दूसरे सीजन के टेलीकास्ट से ठीक पहले इसे वहां की सरकार द्वारा बैन कर दिया गया.


कुबूल है- करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति का ये शो मुस्लिम फैमिली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. हालांकि फिर भी इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. पाकिस्तान में इसे बैन क्यों किया गया इसकी सही जानकारी तो अबतक सामने नहीं आई, लेकिन सुनने में ये आया था कि इस शो में इंडियन मुस्लिम फैमिली को दिखाया जा रहा था इसलिए पाकिस्तान में इसपर बैन लगा दिया गया.


यह भी पढ़ें: आपके शरीर में जाने पर क्लोरीन गैस क्या पहुंचा सकती है नुकसान, इसमें सांस लेना है कितना खतरनाक?