Hottest Place of the World: फरवरी के बाद से ही हमारे देश में कई जगहों पर गर्मी कहर बरपा रही है. जहां मार्च में तो गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन बारिश के बाद फिर लोग गर्मी से परेशान हैं. इसी बीच आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दुनिया में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है.


इन जगहों को कहा जाता है दुनिया की सबसे गर्म जगह


बंदर--महशाहर - ईरान का बंदर--महशाहर दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जुलाई 2015 में इस जगह का अधिकतम तापमान 74 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले यहां सबसे ज्यादा तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा ईरान के ही दश्त--लूट में भी सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज किया जा चुका है. साल 2003 और 2009 में जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, 70.7 डिग्री दर्ज किया गया था. बता दें कि इन जगहों पर कोई इंसान नहीं रहता है.


छोटा किबूटज- इज़रायल में फ़रात ज्वी का छोटा किबूटज एशिया में सबेस ज्यादा गर्म होने का दावा करता है. यहां साल 1942 में अधिकतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. बता दें यहां यदि दिन कम गर्म होते हैं तब भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है.


हाल्फा- सुख़न के वाडी हाल्फा शहर में बारिश नहीं होती. इस शहर में सबसे ज़्यादा गर्मी जून महीने में पड़ती है. वहीं इस शहर का औसत तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. इस शहर में अबतक का सबसे गर्म दिन अप्रैल 1967 में दर्ज किया गया था. इस दौरान तापमान 53 डिग्री सेल्सियस था.


टिम्बकटू- माली का टिम्बकटू शहर सहारा के दक्षिण किनारे पर मौजूद है. ये शहर सर्दियों के मौसम में भी गर्म रहता है. इस शहर में जनवरी में औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यहां अब तक सबसे ज्‍यादा तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.         


यह भी पढ़ें: Volcanic Tunnels: ज्वालामुखी की सुरंगे पृथ्वी में कितनी भीतर तक जाती हैं, जानिए इससे क्या होगा नुकसान