नए साल की शुरुआत होते ही हर व्यक्ति काफी एक्साइटेड होता है. कोई नए साल के कैलेंडर में अपना बर्थडे चेक कर रहा होता है तो कोई तिथियां खंगालने में बिजी होता है. लेकिन क्या आपने अबतक ये देखा है कि इस साल संडे के चलते आपकी कितनी छुट्टीयां खराब होने वाली हैं, नहीं न? तो चलिए हम बता देते हैं.


दरअसल छुट्टीयों को लेकर हर कोई एक्साइटेड होता है. ऑफ के अलावा किसी को एक भी छुट्टी एक्स्ट्रा मिल जाती है तो वो फैमिली या दोस्तों के साथ अपना प्लान बना लेते हैं. अब हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी नए साल यानी 2024 की हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी गई है. तो चलिए देखते हैं इस साल संडे के चलते आपकी कितनी छुट्टीयां मारी जाने वाली हैं.


2024 में संडे के चलते ये छुट्टियां होगी खराब
नए साल यानी 2024 में 22 नेशनल हॉलीडे पड़ने वाले हैं. हालांकि ये आंकड़ा थोड़ा और ज्यादा होता यदि त्यौहारों के दिन संडे न पड़ रहा होता. तो बता दें इस बात 6 मौके ऐसे आने वाले हैं जहां संडे के चलते आपको एक्स्ट्रा छुट्टी नहीं मिलेगी.


डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल


महाराणा प्रताप जयंती 9 जून


करवाचौथ 20 अक्टूबर


भैयादूज की छुट्टी 3 नवंबर


मकर संक्रांति 14 जनवरी


इस्टर संडे 31 मार्च


रविवार को त्यौहारों के नुकसान?
दरअसल ऐसे त्यौहार जिनमें सरकार द्वारा छुट्टी दी जाती है उनके रविवार को पड़ने पर कार्पोरेट और सरकारी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है, क्योंकि अक्सर एक्स्ट्रा छुट्टी की तलाश में रहने वाले लोगों को रविवार पड़ने पर ऑफ वाले दिन ही त्यौहार मनाना पड़ता है. इससे उन्हें आराम करने का समय कम मिल पाता है. वहीं यदि लॉन्ग वीकेंड मिल जाता है तो कर्मचारी अपने परिवार के साथ एक ट्रिप प्लान कर लेते हैं. जिससे उन्हें अपने परिवार या दोस्तों के साथ अतिरिक्त समय मिल जाता है और वो एंजॉय भी कर लेते हैं.