भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में हर दिन करोड़ों यात्री रेलवे के जरिए अपना सफर पूरा करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत में चलने वाली सबसे हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की तुलना में चीन और जापान में चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार कितनी होती है. आज हम आपको चीन और जापान में चलने वाली बुलेट ट्रेन की स्पीड के बारे में बताएंगे.

वंदे भारत की स्पीड

भारतीय रेलवे हर दिन लगभग 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है, जिसके जरिए करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इनमें सबसे अधिक रफ्तार वाली ट्रेन वंदेभारत है. जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन करीब 180-200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. भारत में अभी तक वंदे भारत के अलावा कोई और ट्रेन इस रफ्तार से नहीं चल सकती है. वहीं जापान और चीन में मौजूद बुलेट ट्रेन की रफ्तार इससे तेज है.

चीन की हाई स्पीड ट्रेन

बता दें कि चीन में दुनिया की सबसे तेज पब्लिक ट्रेन दौड़ती है. इस ट्रेन में स्टील के पहियों की जगह मैगनेटिक लेविटेशन का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि शंघाई के पुडोंग एयरपोर्ट को लोंगयांग रोड स्टेशन से जोड़ने वाली ये ट्रेनें 460 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ने की क्षमता रखती है. आसान भाषा में कहा जाए तो 30 किमी की यात्रा ये सिर्फ साढ़े सात मिनट में पूरी हो जाता है. बता दें कि ये ट्रेनें जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. लेकिन अब एक दशक से अधिक अनुभव का इस्तेमाल करने के बाद चीन ने अब अपनी 600 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली मैग्लेव ट्रेन विकसित कर ली है.

जापान की बुलेट ट्रेन

आज हम जिस बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं, जापान ने दशकों पहले इस बुलेट ट्रेन को विकसित किया था. बता दें कि जापान ने 1964 में दुनिया के सामने बुलेट ट्रेन पटरी पर उतारी थी. बता दें कि दुनिया की ज्यादातर बुलेट ट्रेनें अधिकतम 300 किमी/घंटे की रफ्तार पर संचालित होती हैं, लेकिन जापान रेलवे ईस्ट की ई5 बुलेट ट्रेन 320 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. ये राजधानी टोक्यो से शिन-आओमोरी की ओर जाती है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में 731 सीटें और 32 इलेक्ट्रिक इंडक्शन मोटर्स हैं, जो प्रभावशाली 12,900 हॉर्स पावर प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें:रनवे से टकराकर लगी आग और पलट गया डेल्टा एयरलाइन का विमान, फिर सुरक्षित कैसे बचे सारे पैसेंजर्स?