टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए प्‍लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि डेल्टा एयरलाइन का विमान लैंड करता है, जिसके बाद ये पलट जाता है. अब सवाल ये है कि रनवे से टकराने के बाद आखिर कैसे प्लेन पलटा है और इसमें सभी यात्री सुरक्षित बचे हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.  

क्या था मामला?

बता दें कि सोमवार दोपहर में टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्‍लेन क्रैश हुआ है. फ्लाइट के कैप्‍टन द्वारा बनाए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह डेल्‍टा एयरलाइंस का यह प्‍लेन रनवे पर लैंडिग करते ही आग के गोले में तब्‍दील हो जाता है, जिसके बाद कुछ ही सेकेंड में धुएं के गुबार में एयरक्राफ्ट पूरी तरह से खो जाता है. कोई कुछ समझता, उससे पहले प्‍लेन 180 डिग्री पर पटल जाता है. इसके बाद बर्फ से ढ़के रनवे पर घिसटता हुआ काफी दूर जाकर रूकता है. इस दौरान प्लेन के इमरजेंसी डोर खुल जाते हैं और सभी यात्री बाहर निकलते हैं. इस हादसे में प्‍लेन के दोनों विंग टूटकर गिर जाते हैं. 

कैसे बचे यात्री?

अब सवाल ये है कि इस घटना में प्लेन क्रैश होने के बाद आखिर यात्री कैसे सुरक्षित बचते हैं. बता दें कि ये कहना मुश्किल है कि आखिर यात्री सुरक्षित कैसे बचे हैं, क्योंकि लैंडिंग के समय कई ऐसे प्लेन हादसे हुए हैं, जिसमें पूरे प्लेन में विस्फोट होता है और सब खत्म हो जाता है. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक टोरंटो विमान हादसे में बचने के पीछे एक कारण रनवे पर बर्फ की चादर भी हो सकता है. क्योंकि जैसे ही प्लेन पलटता है, उसके बाद बर्फ से रगड़ खाने के कारण उसमें आग लगने जैसी घर्षण नहीं होता है, यही कारण है कि विमान में किसी तरफ का विस्फोट नहीं हुआ है और सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. 

विमान में 80 लोग थे सवार

बता दें कि डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 ने मिनेसोटा के मिनियापोलिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस प्‍लेन में कुल 80 यात्री मौजूद थे, जिनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं. यह प्‍लेन स्‍थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 3:30 बजे टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. हादसे में सभी 76 यात्री सुरक्षित हैं और इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:पोप की हालत बेहद नाजुक, जानें कैसे होता है इस पद पर चुनाव