एक वक्त था जब टैटू कुछ कबीलों के लोग अपनी पहचान के लिए कराते थे. लेकिन अब ये फैशन बन चुका है, टैटू के शौकीन अपने शरीर पर तरह तरह के टैटू कराते हैं और इस पर खूब पैसा खर्च करते हैं. इन दिनों टैटू का फैशन अपने पीक पर है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, लोग अब अपने शरीर के हर हिस्से पर टैटू कराना चाहते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो अपनी आंखों में भी टैटू कराते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक टैटू प्रेमी टैटू ग्राफर करण की कहानी बताएंगे.


बचपन से था टैटू से प्रेम


करण वेस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टैटू के प्रति प्रेम उनके अंदर स्कूल टाइम से ही जाग गया था. हालांकि, स्कूलिंग के बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई जरूर की लेकिन बाद में उन्होंन उसे छोड़ कर टैटू ग्राफर बनने की ओर अपना पूरा फोकस कर दिया. आज करण को पूरी दुनिया जानती है. लेकिन पहली बार चर्चा में वो तब आए जब उन्होंने अपनी आंखों में टैटू कराया था. दरअसल, करण भारत के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी आंखों में टैटू कराया था. करण बताते हैं कि ये इतना रिस्की था कि इसकी वजह से उनकी आंखों की रौशनी भी जा सकती थी. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं और उनकी आंखों का टैटू अच्छे से हो गया.


जीभ और कान भी कटे हैं


करण की बॉडी मॉडिफिकेशन के प्रति दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इसके लिए अपने कान और जीभ तक कटवा ली. उनकी जीभ को जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो आगे से दो हिस्सों में कटी है, जैसे किसी सांप की होती है. वहीं उनके कान भी ऊपर से कटे हुए हैं. जबकि उनकी स्किन पर कई जगह बड़े बड़े मार्क्स हैं, जिन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे उन पर किसी जानवर ने हमला किया था. हालांकि, ये मार्क्स भी उन्होंने खुद बनवाया है.


लोहे के दांत और शरीर के हर हिस्से पर टैटू


टैटू ग्राफर करण ने अपने पूरे असली दांत निकलवा दिए हैं, उन्होंने इसकी जगह मेटल के दांत लगवा दिए हैं. ये दांत कितने मजबूत हैं, इसे लेकर वो एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहते हैं कि एक बार वो चिकन खा रहे थे तो चिकन लेग पीस की हड्डी भी उनके दांतो के नीचे आकर टूट कर चूर हो गई. वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कहां कहां टैटू कराया है तो उन्होंने जवाब दिया कि आप जहां नहीं सोच सकते वहां भी मैंने टैटू कराया है. इसमें शरीर के प्राइवेट पार्ट्स भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में है रहस्यमयी स्वर्ग लोक! 80 साल तक यहां जवान रहती हैं महिलाएं