राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को है, लेकिन उदयपुर अभी से इस आलिशान शादी की तैयारी में जुट गया है. आपको बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में हो रही है. दरअसल, राघव चड्ढा अपनी बारात द लीला पैले से ताज लेक पैलेस ले कर जाएंगे. यानी शादी की कुछ रस्में लीला पैलेस में होंगी और कुछ ताज लेक पैलेस में. लीला पैलेस के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है. अब हम आपको ताज लेक पैलेस के बारे में बताएंगे, जिसे इंडिया का जल महल भी कहा जाता है.


कैसा है ताज लेक पैलेस


ताज लेक पैलेस उदयपुर में स्थित एक 5 स्टार होटल है, जिसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं. यहां आप अगर ठहरेंगे तो आपको पता चलेगा का कि राजपुताना महल किस शानों-शौकत से बनाए जाते थे. यहां की हर एक दीवार में आपको रॉयल्टी नज़र आएगी. पूरी तरह से एक शानदार लेक के बीचों बीच स्थित ये होटल हर मायने में जल महल है.


ऐसी हैं सुविधाएं


65 कमरे और 18 ग्रैंड स्वीट्स के साथ लेक पिचोला के बीचों बीच स्थित इस होटल को जब आप दूर से देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे झील के बीच कोई सुंदर सा महल खड़ा है. हालांकि, होटल बनने से पहले ये महल ही था. इस होटल को उदयपुर की शान भी कहा जाता है.


क्या है इस होटल का इतिहास


ताज लेक पैलेस होटल बनने से पहले उदयपुर का लोकप्रिय जल महल हुआ करता था. इसे साल 1746 में महाराजा जगत सिंद द्वितीय ने बनवाया था. जिस जगह ये महल बना है, वो हर तरफ से हरियाली और पानी से घिरा है. यहां रहने वालों को महसूस ही नहीं होता कि वो राजस्थान में हैं.


इस महल में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग


ताज पैलेस लेक में बॉलिवुड समेत कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आपको बता दें, ये फिल्में हैं-  जेम्स बॉन्ड की 'Octopussy', धड़क, ये जवानी है दीवानी, मिर्जिया और गोलियों की रासलीला राम-लीला. इसके साथ साथ कई और छोटी बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी इस जल महल में हुई है.


ये भी पढ़ें: लीला पैलेस में हो रही Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी, जानिए होटल का इतिहास