Superstition: हमारे देश में बहुत से लोग अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं. ये अंधविश्वास ऐसे हैं जो जिन्हें हम तो शुभ और अशुभ मानकर उन पर भरोसा करते हैं जबकि उनके पीछे का असल लॉजिक या कहानी अलग ही होती है. कई ऐसे अंधविश्वास हैं जो असल में लोगों और समाज के लिए घातक हैं. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बिल्ली के रास्ता काटने पर शुभ और अशुभ के अंधविश्वास के पीछे की असल कहानी बताएंगे-


बिल्ली रास्ता काट दे तो मानते हैं अशुभ-


बहुत से लोगों के रास्ते से अगर बिल्ली गुजर जाए तो वो उसे अशुभ मानते हैं और उनके कदम वहीं ठिठक जाते हैं. अगर वो बिल्ली काली है तब तो उनके मन में ये बात पुख्ता हो जाती है कि अगर बिल्ली के काटे रास्ते से गुजरा तो कुछ बुरा ही होगा. इसके लिए वो इंतजार करते हैं कि कोई और उनसे पहले उस रास्ते से गुजर जाए जिससे बिल्ली के रास्ता काटने का असर कम हो जाए. कितनी अजीब बात है ना!  लोग इस तरह के अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं. लेकिन इसके पीछे वजह कुछ और ही है.


बिल्ली के रास्ता काटने पर रुकने की असल वजह-


पुराने समय में राहगीर जब रास्ते से जा रहे होते थे और कोई बिल्ली रास्ता काट देती तो वो अनुमान लगाते थे कि जरूर कोई जंगली जानवर उसके पीछे पड़ा होगा. यही कारण था कि लोग अपनी जगह पर रुक जाते थे या थोड़ा पीछे हट जाते थे.


इसके अलावा रात के समय राहगीरों के साथ जाने वाले जानवर जैसे घोड़ा और बैल रास्ते से गुजरी बिल्ली की चमकीली आंखें देखकर डर जाते थे और भागने लगते थे.  इसलिए यह भी एक वजह थी कि लोग अपने जानवरों को शांत करने के लिए थोड़ी देर रुकते थे. आगे चलकर इसे शुभ और अशुभ माना जाने लगा.


ये भी पढ़ें- Total Ants On Earth: लो जी वैज्ञानिकों ने तो वो कर दिखाया जो नामुमकिन है! गिन के बता दिया धरती पर कितनी चीटियां हैं?


              Fact About Alcohol: शराब पीने के बाद कैसे भगाएं मुंह की बदबू? आजमाएं ये नुस्खे