इस पृथ्वी पर कई ऐसी जगहें हैं, जहां कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जो किसी भी इंसान को हैरान कर दें. इन जगहों पर प्रकृति अपने ही नियमों को चुनौती देती है. ऐसा ही एक पूरा देश है जहां सूरज पूरी पृथ्वी के मुकाबले अलग तरह से व्यवहार करता है. दरअसल, जहां एक तरफ पूरी दुनिया में सूरज सुबह होने पर निकलता है...इस देश में सूरज आधी रात को निकलता है. जब तक विज्ञान इतना विकसित नहीं हुआ था कि इस घटना को समझ सके, तब तक इंसानों के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. चलिए आपको इस अनोखे देश की कहानी बताते हैं.

कौन सा है वो देश?

हम जिस अनोखे देश की बात कर रहे हैं, वो कोई और देश नहीं बल्कि नॉर्वे है. नॉर्वे में सूरज रात के करीब 1:30 पर निकलता है. दरअसल, इस देश में ऐसा होता है कि सूर्य सिर्फ 40 मिनट के लिए अस्त होता है. यानी करीब 12:43 पर यहां सूर्यास्त होता है और उसके ठीक 40 मिनट बाद यानी 1:30 पर सुर्योदय हो जाता है. इस अनोखी घटना को देखने पूरी दुनिया से लोग यहां पहुंचते हैं. यहां दिखाए गए वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कैसे लोग इस मिडनाइट सन का मजा लेते हैं.

76 दिनों तक होता है ये घटना

ये अनोखी घटना सिर्फ एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 76 दिनों तक चलती है. यही वजह है कि इस देश को दुनिया में लोग कंट्री ऑफ मिडनाइट सन के नाम से भी जानते हैं. दरअसल, नॉर्वे यूरोपीय महाद्वीप के उत्तर में बसा है. ये देश उत्तरी ध्रुव के काफी नजदीक है, इस वजह से यहां सर्दी भी बहुत होती है. सबसे बड़ी बात कि ये देश आर्कटिक सर्कल में आता है, इसलिए यहां ऐसी ऐसी घटनाएं होती हैं जो पूरी दुनिया में और कहीं नहीं होतीं.

ये भी पढ़ें: Bharat Mandapam: जी-20 के लिए तैयार हुए भारत मंडपम में आप भी कर सकते हैं मीटिंग, एक दिन के लिए चुकाना होगा इतना किराया