Bharat Mandapam Booking: जी-20 समिट के लिए पूरी दिल्ली को सजाया गया था, सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटों से लेकर हरियाली और खूबसूरत फाउंटेन लगाए गए. दुनियाभर के तमाम नेताओं ने भारत की इन तैयारियों की खूब तारीफ की. राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में बने कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में ये मेगा इवेंट आयोजित किया गया. जिसे पछले कुछ सालों से खासतौर पर जी-20 समिट के लिए तैयार किया जा रहा था. इस भव्य भारत मंडपम की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं. 


अब जी-20 के बाद इस भारत मंडपम में कई तरह के इवेंट्स होंगे, जिनके लिए इसे बुक किया जा सकता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत मंडपम के एक हॉल का किराया कितना होगा? हम आपको बताते हैं...


जी-20 के लिए किया गया तैयार
दरअसल पूरे प्रगति मैदान का पिछले कुछ सालों से रि-डेवलेपमेंट चल रहा था. जहां पुरानी बिल्डिंगों को तोड़कर नया और भव्य कन्वेंशन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही थी. पहले ही बता दिया गया था कि यहां जी-20 समिट आयोजित होगा. ऐसे में इस कन्वेंशन सेंटर को खास तरीके से बनाया गया. भारत मंडपम दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है. 


कई अलग-अलग हॉल
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी ITPO के एक अधिकारी ने हमसे बातचीत में बताया कि जी-20 समिट के बाद अब अलग-अलग इवेंट्स के लिए भारत मंडपम बुक होगा. जिसमें कॉर्पोरेट इवेंट्स और सरकार के कार्यक्रम शामिल हैं. इस पूरे कन्वेंशन सेंटर में कई अलग-अलग हॉल शामिल हैं. इन्हें अलग-अलग लेवल में बांटा गया है. इनमें मीटिंग रूम से लेकर ऑडिटोरियम और एंफीथिएटर के अलग-अलग बुकिंग चार्ज हैं. 



  • अगर कोई 200 लोगों के बैठने वाला मीटिंग रूम बुक करवाता है तो उसे 2 लाख 75 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

  • 100 लोगों की बैठने की क्षमता वाले मीटिंग रूम को बुक कराने के लिए 1.5 लाख रुपये देने होंगे. 

  • इसी तरह अगर किसी को 50 लोगों के बैठने की कैपेसिटी वाला मीटिंग रूम चाहिए तो उसे 75 हजार रुपये बुकिंग अमाउंट देना होगा. 

  • भारत मंडपम के बड़े डाइनिंग रूम के लिए 3 लाख 20 हजार रुपये फीस देनी होगी. 

  • लेवल-2 में ऑडिटोरियम को रखा गया है. सबसे बड़े ऑडिटोरियम को बुक करने के लिए 7 लाख रुपये तक चुकाने होंगे. इसके बाद साइज के हिसाब से अलग-अलग चार्ज लिए जाएंगे. 

  • लेवल-3 में प्लेनेरी हॉल आता है, जिसकी बुकिंग अमाउंट 35 लाख रुपये है. इसमें 3 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं. 

  • चार हजार लोगों की कैपेसिटी वाले मल्टी फंक्शनल हॉल को बुक करने के लिए आईटीपीओ को 38 लाख रुपये देने होंगे. 


इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) की वेबसाइट या फिर सीधे संपर्क करके इन मीटिंग रूम या ऑडिटोरियम को बुक कराया जा सकता है. प्रगति मैदान में आने वाले दिनों में इंटरनेशनल इंडिया ट्रेड फेयर जैसे कई इवेंट होंगे, जिनके टिकट खरीदकर आप भी यहां जा सकते हैं और इस भव्य भारत मंडपम को देख सकते हैं.  


ये भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप आने से पहले ही जानवरों को लग जाती है भनक! करने लगते हैं ऐसी हरकतें