दुनियाभर में सांपों से आमतौर पर लोग डरते हैं. क्योंकि सांप को सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां पर सैनिक सांप का खून पीते हैं. जी हां ये सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश के सैनिक सांपों का खून पीते हैं. 


यहां पर सैनिक पीते हैं सांप का खून


इंडोनेशिया में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा पर यकीन किया जाता रहा है. इस चिकित्सा के तहत जंगली जानवरों और पेड़-पौधों से किसी भी बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है. वहीं सांप से स्किन डिसीज के इलाज का सबसे पहला जिक्र 100 A.D. में मिलता है. बता दें कि इंडोनेशिया में स्किन की गंभीर समस्या में मरीजों का इलाज सांप की त्वचा की लुगदी बनाकर उसे लगाकर किया जाता था.


वहीं स्किन की बीमारियों से बढ़ते-बढ़ते सांप को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे ही सांप का जहर दिल के मरीज को दिया जाता है. इसके अलावा सांप से तैयार दवा शराब पीने से पहले लेने पर लिवर पर शराब का असर नहीं होता है और पीने वाला हरदम स्वस्थ रहता है.


यौन ताकत


बता दें कि परंपरागत चिकित्सा के तहत इसे पुरुषों में यौन ताकत बढ़ाने वाला और महिलाओं को चमकदार त्वचा और सेहत देने वाला माना जाता है. यही कारण है कि इंडोनेशियाई राजधानी जर्काता में सुबह 5 बजे से लेकर देर रात तक दुकानों में कई तरह के सांपों का खून बेचा जाता है. वहीं आमतौर पर ग्राहक की मांग पर सांपों को तुरंत मारकर उनका खून भी बेचा जाता है. इसके अलावा सेना की रेगुलर डायट में भी कोबरा का खून और मांस शामिल होता है. क्योंकि इनका खून स्टेमिना बढ़ाने वाला माना जाता है.


किंग कोबरा रेस्तरां


बता दें कि इंडोनिशिया के मुख्य बाजार में ही किंग कोबरा रेस्त्रां है. इस रेस्तरा के गोदाम में काफी सारे किंग कोबरा और अलग-अलग प्रजातियों के सांप होते हैं. रेस्तरा में आने वाले ग्राहक को मेन्यु में सांप का डिश पसंद करना होता है, जिसके बाद उसे तुरंत ही सांप के मांस से बनी कोई डिश हाजिर की जाती है. इसके अलावा साथ में कोबरा ब्लड भी परोसा जाता है.


सांप पालन 


जानकारी के मुताबिक घने जंगलों से भरपूर इंडोनेशिया के कई हिस्सों में बाकायदा सांप पालन होता है, जिससे स्थानीय लोगों से लेकर सैलानियों की भी जरूरत पूरी हो सकती है. सेमारंग, सेरंग और तेगल नाम के शहरों में भारी संख्या में हर सप्ताहांत सांप बेचे जाते हैं, जो आसपास के जंगलों से लाए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक एक औसत दुकानदार हर सप्ताह 100 सांप बेच डालता है. इसमें कई तरह के सांप होते हैं, लेकिन किंग कोबरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि इसे पाना और पकड़ना आसान नहीं होता है. इसलिए हर दुकान पर ये नहीं मिलता है और इसका रेट भी काफी अधिक होता है. इसके अलावा चीन में रेस्त्रां में भी सूखे सांपों की डिश बड़े शौक से बेची जाती है. ये एग्जॉटिक फूड आइटम में आते हैं और बहुत ऊंची कीमत पर केवल पॉश होटलों में ही मिलते हैं.


 


ये भी पढ़ें: गर्मी में हर घर में मौजूद होता है पंखा, जानिए इसे किसने बनाया और ये भारत में कैसे आया