सांप दुनिया के सबसे शांत जीवों में से एक माने जाते हैं. लेकिन अगर ये आप पर हमलावर हो जाएं तो फिर इनका जहर आपकी जान एक पल में ले सकता है. ऐसे देखा जाए तो हर सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन कुछ सांप ऐसे हैं जो इतने जहरीले हैं कि इनकी एक बूंद हाथी तक की जान ले सकती है. चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे जहरीले सांपों (Most Poisonous Snake) के बारे में.


कौन सा सांप है सबसे जहरीला?


दुनिया के सबसे जहरीले सांप की बात करें तो वो किंग कोबरा है. किंग कोबरा लगभग पांच मीटर लंबा होता है और इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके जहर की एक बूंद आपकी जान चुटकियों में ले सकती है. कहते हैं कि अगर ये सांप किसी हाथी को काट ले तो कुछ मिनटों में हाथी की भी मौत हो जाए. किंग कोबरा के इतने घातक होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये सांप अपनी भूख मिटाने के लिए दूसरे सांपों को खा जाता है.


साफ्ट स्केल्ड वाइपर


साफ्ट स्केल्ड वाइपर एक ऐसा सांप है जिसे लोग गायब होने वाला सांप भी कहते हैं. दरअसल, इस सांप के अंदर गिरगिट जैसे गुण होते हैं. ये सांप अपने आस पास के वातावरण में खुद को ऐसे ढाल लेता है कि आपको पता ही नहीं चलेगा की ये सांप आखिर छिपा कहां है. अपना शिकार करने के लिए भी ये सांप यही तरकीब अपनाता है. ये सांप भी आम सांपों की तरह दिन के बजाय रात में शिकार के लिए निकलना पसंद करता है.


स्पेक्टेकल्ड कोबरा की खासियत


स्पेक्टेकल्ड कोबरा साउथ इंडिया का सबसे जहरीला सांप है. ये सांप कोबरा की प्रजाति का है, लेकिन ये किंग कोबरा से कम घातक होता है. दक्षिण भारत में इस सांप की बहुत इज्जत है. लोग इसकी पूजा भी करते हैं. इस सांप के बारे में कहा जाता है कि अगर ये आप को काट ले तो आपके शरीर को लकवा मार सकता है.


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, जानिए क्या स्नेक बाइट में इसका भी होता है इस्तेमाल?