सांप को दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक जीवों में गिना जाता है. लेकिन इसके बाद भी कई लोग हैं जो इनसे नहीं डरते. कुछ नशेड़ी लोग तो ऐसे भी हैं जो सांप के जहर से नशा करते हैं. इस तरीके को स्नेक बाइट कहा जाता है. ज्यादातर स्नेक बाइट का नशा रेव पार्टियों में कराया जाता है. खैर आज हम स्नेक बाइट पर नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महंगे सांप के बारे में बात करेंगे. चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे महंगे सांप के बारे में.

Continues below advertisement

कौन सा दुनिया का सबसे महंगा सांप

दुनिया का सबसे महंगा सांप ग्रीन ट्री पाइथन होता है. इसके ग्रीन शेड्स के कारण यह सांप बेहद खूबसूरत लगता है. द रिचेस्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन ट्री पाइथन करीब दो मीटर तक लंबा और 1.5 से 2 किलो तक वजनी हो सकता है. वहीं अगर हम फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन की बात करें तो ये थोड़ी ज्यादा भारी हो सकती है. इसकी लंबाई में भी नर से अधिक होती है.

कितनी होती है इस सांप की कीमत

आपको बता दें, ग्रीन ट्री पाइथन की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये के आसपास है. दरअसल, ये सांप अपनी सुंदरता की वजह से डिमांड में काफी ज्‍यादा रहता है. ये अनोखा सांप हर जगह नहीं पाया जाता. इस सांप को अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको इंडोनेशिया के द्वीपों और न्यू गिनी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी ये दिख सकते हैं.

Continues below advertisement

क्या स्नेक बाइट में होता है इसका इस्तेमाल

स्नेक बाइट में ज्यादातर कोबरा और ब्लैक मांबा जैसे जहरीले सांपों का इस्तेमाल होता है. ग्रीन ट्री पाइथन जैसे सांपों का इसके लिए इस्तेमाल नहीं होता. हालांकि, इसके बाद भी इन सांपों की हर साल भारी तादाद में स्मगलिंग होती है. क्योंकि सांपों के शौकीन लोग इन्हें पालने की इच्छा रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: स्नेक बाइट का नशा कैसा होता है, जानिए इससे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है