Smallest countries: आप जब भी किसी देश के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले मन में क्या आता है? यही कि फला देश कैसा होगा, वहां क्या-क्या होगा, घूमने की जगह कौन-कौन सी हैं और वह देश कितना बड़ा है और उसे कितने दिन में घूमा जा सकता है. कहीं दूर न जाकर अपने प्यारे भारत का ही उदाहरण ले लें तो पूरा भारत घूमने में आपको सालों लग जाएंगे, लेकिन क्या आपने ऐसे देशों के नाम सुने हैं, जिन्हें महज आप 24 घंटों में पूरा घूम सकते हैं? 

Continues below advertisement

जी हां, दुनिया के कुछ देश तो ऐसे हैं जो किसी गांव से भी छोटे हैं और वहां घूमने और पहुंचने के लिए बहुत ही सीमित संसाधन हैं. आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी गांव की तरह बहुत ही छोटे हैं और इन्हें पूरा घूमने में महज कुछ घंटे का ही समय लगता है. 

लिच्टेंस्टीन: लिच्टेंस्टीन यूरोप का एक ऐसा ही छोटा देश है, जो किसी गांव या कस्बे से भी छोटा है. यह देश स्विट्जलैंड और ऑस्ट्रिया की सीमा के बीच स्थित है. इस देश की अपनी राजधानी भी है, जिसका नाम है वडाज. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश का क्षेत्रफल मात्र 160 वर्ग किलोमीटर ही है. 

Continues below advertisement

सैन मैरिना: सैन मैरीनो दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य है. इसकी स्थापना 301 ई. में हुई थी, लेकिन इस देश का संविधान 1600 में बना था. यह देश पूरी तरह से इटली से घिरा हुआ है. सैन मरीनो अपनी वास्तुकला और ऐतिहासिक केंद्रों के लिए जाना जाता है. 

तवालु: ऑस्ट्रेलिया, फिजी और सोनोमन द्वीप के बीच एक छोटा सा देश है तवालु. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह देश मात्र एक सड़क पर बसा हुआ है और यहां रुकने के लिए मात्र एक से दो ही होटल हैं. इस देश का क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर से भी कम है. 

मोनाको: मोनाको एक वर्ग मील से भी कम क्षेत्रफल में फैला हुआ देश है. यह देश रेस ट्रैक, समुद्र तटों और कसीनो के लिए जाना जाता है. 

वेटिकन सिटी: वेटिकल सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है और यह देश सिर्फ 44 हेक्टेयर में बसा हुआ है. रोम में स्थित यह देश कैथोलिक चर्च का केंद्र है. 

यह भी पढ़ें: पूरी तरह से गोल नहीं है हमारी पृथ्वी, जानें कहां-कहां से है चपटी?